भीलवाड़ा। बिजौलिया कस्बे में बीती 16 जुलाई को बंदूक दिखाकर हुई लूट की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया व पुलिस रिमांड पर लिया। एसएचओ लोकपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, कस्बे के खटीक मोहल्ले में पीड़ित कैलाश खटीक के घर मे घुसकर बंदूक दिखा कर लाखों की नगदी और आभूषण चुराने वाले आरोपी मध्य प्रदेश की अंतरराज्यीय गिरोह राजकुमार छाबड़ा गैंग के सदस्य हैं। जो कई मामलों में पुलिस के मोस्ट वांटेड हैं। आरोपियों ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात में 100 से अधिक लूट नकबजनी, डकैती व चोरी की वारदातें करना कबूल किया गया है। 7 आरोपियों में से 25-25 हजार रुपए के दो इनामी आरोपी भी शामिल हैं। जिनके द्वारा हिंडोली (बूंदी) में एक मंदिर में पुजारी की हत्या कर डकैती का मामला दर्ज है। इसके अलावा आरोपियों ने राजस्थान में भीलवाडा, जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, दौसा, पाली, सिरोही, उदयपुर और बांसवाडा में चोरी डकैती की वारदातें की गई है। चित्तौड़गढ़, अजमेर में की गई नकबजनी, डकैती, लूट, चोरी जैसी 28 वारदातों का अभी खुलासा हुआ है। आरोपियों से वारदात में शामिल हथियार, पिस्टल नुमा देसी कट्टा, लोहे के रोड, टामी समेत 2 कारों को जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा वारदात करते समय मुख्य मार्ग और नाकाबंदी प्वाइंट से बचते हुए कच्चे रास्ते का उपयोग करते थे। वारदात करने के बाद अपने साथी के साथ गाड़ी में बैठकर भाग जाते थे। वारदात के समय एक आरोपी बाहर निगरानी रखता था। वहीं अन्य आरोपी अंदर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि, मामले में मध्य प्रदेश के हाडी पिपलिया निवासी भीमा (30), मोहित (25), मध्य प्रदेश के कुकडेश्वर पप्पू कुमार (28), अजय (29), ईश्वर दास (40), राजकुमार (37) और मध्य प्रदेश के जैतपुरा निवासी राहुल (25) को गिरफ्तार किया गया है।