logo

नंदलाल को पानी में मगर ने खींचा या फिर डूबने से हुई मौत, रामपुरा के अरनिया ढाणी गांव की घटना।

रामपुरा। अरनिया ढाणी निवासी नंदलाल पिता भागीरथ उम्र 40 वर्ष रावत मीणा रोज की तरह अपने गाय भैंस चराने के लिए डूब क्षेत्र में जाते हैं आज भी उसी तरह डूब क्षेत्र में गाय चराने गए जो डूब क्षेत्र के एक नाले को तैर कर पार करते हैं इस नाले में ग्रामीणों का कहना है कि मगर ने पानी में खींच लिया पर चैनल इसकी पुष्टि नहीं करता है। नंदलाल की पानी में डूबने से मौत । प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई दो से तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने प्राइवेट स्टीमर की सहायता से रेस्क्यू किया और नंदलाल को ढूंढ लिया गया तब कहीं जाकर प्रशासन पहुंच पाया और पुलिस प्रशासन की निगरानी में जांच पड़ताल कर पीएम के लिए रामपुरा सिविल अस्पताल ले जाया गया। अब नंदलाल की मृत्यु कैसे हुई यह तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस मौके पर पहुंची और मुर्मू कायम कर जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

Top