जाट:- रतनगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत जाट रेंज चौकी क्षेत्र से खेर की लकड़ी का अवैध परिवहन कर राजस्थान की ओर ले जाते हुए एक टेंपो वाहन सहित एक आरोपी को वन कर्मियों द्वारा पकड़ा गया l जावद रेंज अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसारl वनमंडलाअधिकारी नीमच एवं उपवनमंडलाअधिकारी नीमच के मार्गदर्शन एवं वनपरिक्षेत्र अधिकारी जावद के निर्देशन में वनपरिक्षेत्र जावद अंतर्गत मानसून गश्ती करते हुए जाट बेगू मार्ग पर एक टाटा एस गोल्ड वाहन क्रमांक आर. जे. 09 जी. डी. 6163 को रोक कर तलाशी ली जाने पर वाहन में खेर की लकड़ी अवैध रूप से परिवहन करते हुए ड्राइवर को पकड़ा l उक्त वाहन वनपरिक्षेत्र कार्यालय परिषद जावद ( मुख्यालय रतनगढ़ ) पर लाया गया l उक्त प्रकरण में आगामी कार्रवाई प्रचलित है l उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी जावद एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही l