logo

नीमच जिला माहेश्वरी महिला मंडल की बैठक का आयोजन रतनगढ़ में सम्पन्न !

नीमच जिला माहेश्वरी महिला मंडल की बैठक स्थानीय डेर वाले बालाजी मंदिर परिसर रतनगढ़ में संपन्न हुई।इस अवसर पर नीमच जिले के मनासा, नीमच,रामपुरा, जावद,सरवानिया महाराज,डिकैन, रतनगढ़,जाट आदि क्षेत्रों से जिला माहेश्वरी महिला मंडल की पदाधिकारी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य सम्मिलित हुए।इस दौरान सर्वप्रथम सभी पदाधिकारीयो की उपस्थिति में भगवान महेश की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात महेश वंदना के साथ बैठक की विधिवत शुरुआत की गई। बैठक में महिला मंडल द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आगामी आयोजनों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान पश्चिमांचल माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रमों व विभिन्न प्रतियोगिताओं में 16 जिलों में नीमच जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।पश्चिमांचल माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नीमच,मनासा, जावद,रतनगढ़ आदि गांवो की महिलाओं ने भाग लिया।एवं कहीं प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त कर नीमच जिले को गौरवान्वित किया। इस दौरान बैठक में सभी महिलाओं ने अपने-अपने सुझाव दिए एवं आगामी दोनों में विभिन्न धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के संबंध में रूपरेखा बनाई। बैठक के पूर्व जिला महिला मंडल के सभी पदाधिकारीयो एवं कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा रतनगढ़ के प्राचीन किले पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर, श्री कांटिया बालाजी मंदिर एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग,श्री लक्ष्मी नारायण भगवान मंदिर एवं श्री डेर वाले संकट मोचन बालाजी मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर श्रीमती राजन मुच्छाल जावद पूर्व सचिव एवं मार्ग दर्शिका,श्रीमती स्नेहलता मूंदड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती अर्चना सारडा जिलाध्यक्ष माहेश्वरी महिला मंडल नीमच, श्रीमती संध्या राठी जिला सचिव, श्रीमती कृष्णा मुच्छाल जिला कोषाध्यक्ष,श्रीमती सपना मंडोवरा जिला संगठन मंत्री, श्रीमती मनोरमा मंडोवरा, श्रीमती राज जी सोडानी, श्रीमती मोनिका मंडोवरा जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती उर्मिला दरक, श्रीमती संगीता भूतड़ा, संयुक्त मंत्री, श्रीमती उमा आगार प्रचार मंत्री, वंदना मंत्री, वर्षा बाहेती, शारदा दरक, अनिता समदानी, अंतिमा दरक, सुनीता परवाल, साधना अजमेरा, शारदा गट्टानी, संगीता काबरा, दिव्या बांगड़, इंदु मूंदड़ा, संध्या लाठी, ललिता तोषनीवाल, सरोज मूंदड़ा, ब्रजलता तोषनीवाल, वंदना बाहेती आदि का कुमकुम तिलक एवं केसरिया दुपट्टा पहना कर रतनगढ़ माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अरुणा मंडोवरा, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती अलका मूंदड़ा, श्रीमती वंदना लढा, श्रीमती रानी बाल्दी, श्रीमती सुनीता खटोड़ आदि ने स्वागत किया।

Top