प्रतापगढ़। लक्ष्मणदास जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत बनवारी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं सुनील कुमार जाखड पुलिस उप अधीक्षक वृत पीपलखूंट के मार्गदर्शन में थानाधिकारी घण्टाली सोहनलाल उप निरीक्षक की टीम द्वारा दिनांक 30.07.2024 को थाना पीपलखूंट पर दर्ज हुए प्र.स. 154/2023 एनडीपीएस एक्ट में वांछित लाला उर्फ रहीम पिता बदरू खान जाति पठान मुसलमान उम्र 38 साल निवासी देवल्दी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। घटना विवरणः- दिनांक 16.09.2023 की रात्रि को जीवतराम उ.नि. थानाधिकारी थाना पीपलखूंट मय जाप्ता द्वारा माही पुल के निकट नेशनल हाईवे नम्बर 56 पर नाकाबंदी के दौरान पीपलखूंट की तरफ से आई स्कुटी के चालक तौसिफ पिता हारून निवासी हुसैन पार्क अमदाबाद के कब्जे से 200 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स का अवैध रूप से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ किया गया। टीम द्वारा की गई कार्यवाही दिनांक 30.07.24 को पुलिस थाना घण्टाली टीम द्वारा थाना पीपलखूंट के प्र.स. 154/2023 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त रहीम उर्फ लाला पिता बदरू खान जाति पठान मुसलमान उम्र 38 साल निवासी देवल्दी थाना अरनोद को विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर मुताबिक सूचना के टीम द्वारा घर पर दबिश देकर अभियुक्त लाला उर्फ रहीम को डिटेन कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी की कार्यवाही में सोहन लाल उ.नि. मय टीम की विशेष भुमिका रही।