logo

बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच सिंगोली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।

सिंगोली:-नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया तथा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक बी.एल. भाभर के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी मंदिर से दान पात्र चोरी, टेक्ट्रर कि बैटरी चोरी के प्रकरण में 08 आरोपियो को गिरप्तार कर उनके कब्जे से एक स्पलेंडर मोटर साईकल, टेक्ट्रर कि 02 बैटरी व मंदिर दान पात्र के नगदी 2000 रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 31.07.2023 को फरियादी कमलेश पिता छीतरमल धाकड उम्र 36 साल निवासी ग्राम फुसरिया थाना सिंगोली की रिपोर्ट किया कि अज्ञात व्यक्ति ग्राम फुसरिया के बालाजी मंदिर से दान पत्र का ताल तोड कर उसमें से दानी राशी कोई चुरा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 115/2024 धारा 303 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दोरान अज्ञात व्यक्ति की तलाश घटनास्थल एवं आसपास के संभावित स्थानो पर की गई। मुखबिर सूचना व तकनीकी अनुसंधान कर 01. कालु पिता जगदीश साल निवासी कछाला 02. प्रेमचंद पिता रामचंद्र साल निवासी फुसरिया 03. विनोद पिता सालकराम निवासी फुसरिया को गिरफ्‌तार कर उनके कब्जे से मंदिर के दान पात्र की 2000 रूपये नगदी जप्त की गई। दिनांक 31.07.2024 को फरियादी बाबूलाल पिता प्रभुलाल निवासी ग्राम फुसरिया ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके बाडे से महिन्द्रा टेक्टर का बेटरी बाक्स खोल कर उसमे से बेट्री चुरा कर ले गया है, फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 116/2024 धारा 303 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दोरान अज्ञात व्यक्ति की तलाश घटनास्थल एवं आसपास के संभावित स्थानो पर की गई। मुखबिर सूचना व तकनीकी अनुसंधान कर आरोपी 01. मांगीलाल पिता बालु निवासी फुसरिया 02. गणेश पिता छीतर निवासी फुसरिया भेरू पिता सालकराम निवासी फुसरिया को गिरफ्‌तार कर उनके कब्जे से टेक्टर की बेट्री जप्त की गई। दिनांक 31.07.2024 को फरियादी राजेश पिता भवाना निवासी ग्राम बुधपुरा डाबी जिला बुंदी राजस्थान की रिपोर्ट किया कि सिंगोली बस स्टेण्ड पर चाय नाश्ता करने रूके थे होटल से आकर देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर साईकल होटल के बाहर से चुरा कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 118/2024 धारा 303 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दोरान अज्ञात व्यक्ति की तलाश घटनास्थल एवं आसपास के संभावित स्थानो पर की गई। मुखबिर सूचना व तकनीकी अनुसंधान कर आरोपी 01. गोपाल पिता नंदलाल निवासी फुसरया 02. जितेन्द्र पिता कैलाशचंद निवासी फुसरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त मोटर साईकल जप्त की गई। उक्त सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार किया गया है। सराहनीय कार्य उक्त कार्य मे थाना प्रभारी बी.एल. भाभर व सिंगोली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Top