प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत बनवारी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं हेरम्ब जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना लक्ष्मण लाल उ.नि के नेतृत्व में थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 293/2024 में दिनांक 30.07.2024 को वांछित अभियुक्त कारुलाल पिता हीरालाल टेलर उम्र 60 साल निवासी वरमण्डल पुलिस थाना प्रतापगढ को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। घटना का विवरणः प्रार्थी जगदीश पिता भेरुलाल शर्मा निवासी वरमण्डल ने प्रकरण दर्ज करवाया कि आरोपी कारूलाल टेलर के पिता द्वारा मेरे को बेची हुई आराजी कारूलाल टेलर के पुत्र के नाम दान रजिस्ट्री करवाकर मेरे साथ धोखाधड़ी की है। टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः प्रकरण में वांछित आरोपी कारूलाल टेलर काफी समय से रूहपोश चल रहा था जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी थी दिनांक 30.07.2024 को आरोपी कारुलाल पिता हीरालाल टेलर उम्र 60 साल निवासी वरमण्डल पुलिस थाना प्रतापगढ को डिटेन किया जाकर पुछताछ की गई तो पुछताछ से अभियुक्त के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाया जाने से अभियुक्त कारूलाल टेलर को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान के न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी की कार्यवाही में लक्ष्मणलाल उ.नि मय टीम की विशेष भुमिका रही।