logo

प्रतापगढ़ सफाई मजदुरों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही, सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 राज्यव्यापी आंदोलन निरंतर चौथे दिन भी जारी रहा।

प्रतापगढ़ अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण दावरे ने बताया कि प्रदेश में पिछले 10 दिनों से चल रही है झाड़ू डाउन हड़ताल को प्रतापगढ़ में भी चार दिन से चल रही है जिसमें समस्त सफाई कर्मचारी ठेका कर्मी कचरा डीपर के सभी कर्मचारी चार दिन से निरंतर हड़ताल कर नगर परिषद के बाहर धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई सुनवाई नहीं की जा रही है जबकि कई विधायक गणों ने विधानसभा में ध्वनि मत से वाल्मीकि समाज की वाजिब मांग को प्रस्ताव पारित कर दिया है कि वाल्मीकि समाज की 100% बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाना चाहिए लेकिन सरकार अभी तक इसमें कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है ना ही कोई कानून बना रही है सरकार को चाहिए कि जब सभी विधायक गणों ने प्रस्ताव पारित कर दिया है तो इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए और पिछले विज्ञापन को रद्द करते हुए तुरंत प्रभाव से 30000 सफाई कर्मचारियों का नया विज्ञापन जारी किया जाना चाहिए पूरे राजस्थान में सभी शहरों में जो गंदगी से आमजन परेशान है वह सरकार के मेहरबानी है अखिल भारतीय सफाई मजदुर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जितेंद्र पंवार ने सरकार से मांग की है जल्द ही हमारी मांगों को पूरा किया जाए 1 अगस्त 2024 को होने वाली जयपुर हेरीटेज मीटिंग को अत्यधिक बारिश होने के कारण रद्द कर दिया गया था ।आंदोलन की अग्रिम रूपरेखा तैयार करने के लिए दिनांक 2 अगस्त 2024 शुक्रवार को हेरिटेज नगर निगम जयपुर में अति आवश्यक मीटिंग रखी गई है जिसमें प्रतापगढ़ से भी प्रतिनिधिमंडल जयपुर कुच करेगा। परंपरागत रूप से सफाई कार्य करने वाले वाल्मीकी समाज को 100% प्राथमिकता का आज धरना स्थल पर पार्षद प्रतिनिधि समाज सेवी आशीष शर्मा ने भी समर्थन किया और श्री शर्मा ने जल्द ही सरकार से मांग पूरी करने की बात कही। आज धरना स्थल पर यह सभी मोजूद रहे सेवानिर्वत नगर परिषद पूर्व जमादार हसमुख चनाल, पूर्व अध्यक्ष दिलीप तेजस्वी, वाल्मीकी महासभा के वासु कजानी, दिनेश घावरी, गट्टू भाटी, बबलू क्जानी मनोज क्जानी, विकास बाहेती,केवल सरसिया,राजू सरसवाल, विक्रम गोयर, कालू गोशर, रणजीत चनाल, महावीर सरसिया, राकेश सरसिया, विजेंद्र कंडारे, जितेंद्र सांखला, आशीष दावरे, राजू सरसीय,अनिकेत चनाल, सोनू छपरी,सोनू सिंगोलिया, अभिषेक डागर, योगेश सरसिया,विनोद हाड़, जीतू कजानी, विक्रम बारवाशिया, रुस्तम रायल, अशोक भाटी,कमल बाहेती, योगेश दावरे, विकास चनाल, नरेन्द्र तेजश्वी, मोनू खरे, शैलेंद्र घोसर,महेश चौहान संदीप चौहान,अविनाश सिंगोलिया,कमल भाटी,गोपाल डगले श्याम बघेला,दिनेश चनाल,आजाद सरसिया, अजय तोमर,भेरु जी,विष्णु सरसिया, दीपक लदोदिया,संजय तेजस्वी,विमल रॉयल,राकेश रॉयल,जीवन घारू, विनोद डागर, परवीन सोनू बोयत, आशीष तेजस्वी,सुभम तोमर, राज डागर,हरीश डिंडोर,गोविंदा ढिंडोर,,राजेंद्र रॉयल,पवन बारवाश्या, ऋतिक गोषर, कपील रनवे, आकाश सिंगोलिया,कार्तिक पियूष ढिंडोर, मयूर बाहेती, राज सुमित चावरिया, विशाल रायल, दीपक चनाल, शंकर टोपे, पन्ना लाल,कान्हा चौहान, गणेश रायल, शिवा आकाश सरश्वाल,महिला कर्मचारी किरण बाई, शिला बाई,जयकुवार बाई, दीपमाला बाई, मधु बाई, रेखा बाई, शिला संजय जी, हेमलता बाई, जय श्री बाई, राखी बाई, मीना बाई, जया बाई, संगीता बाई, लक्ष्मी बाई, आरती प्रवीण जी, राखी अशोक जी, मीना रणजीत जी, तारा आशीष, सोनू बंटी जी, सपना बाई, मंगला देवी, मधु देवी, बबली बाई, संजना बाई,सुशीलाबाई, प्रियंका देवी, नीतू बाई, रेखा बाई,आदि अनेक कर्मचारी व वाल्मकी समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।

Top