जिला उमरिया के थाना इंदवार क्षेत्र अंतर्गत भरेवा गाँव में प्रसव उपरांत माँ और नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार की आवश्यकता है, अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 02-08-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक चिकराम सिसोदिया एवं पायलट बृजेश ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि भरेवा गाँव में प्रसव उपरांत महिला संजू कोल पति राहुल कोल उम्र 23 वर्ष और नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार की आवश्यकता होने पर अस्पताल ले जाने के लिए परिजन ने डायल-112/100 नंबर पर कॉल कर मदद माँगी थी । डायल-112/100 स्टाफ ने प्रसूता महिला और नवजात शिशु को एफ़.आर. व्ही वाहन से ले जाकर इंदवार अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ माँ और नवजात बच्चे को उपचार मिला।