logo

पिता और नाबालिक बेटे ने रची थी हत्या की साजिश,प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी निवेदिता नायडू ने दी जानकारी।

उमरिया ।कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कछरवार निवासी राहुल रजक की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए जघन्य वारदात में शामिल पिता एवं उसके नाबालिक पुत्र को अभिरक्षा में लिया है,पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने शनिवार की शाम प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया मृतक राहुल रजक और करकेली निवासी अपचारी बालक के बीच दोस्ती और रुपयों के लेन देन के संबंध थे,घटना दिनांक को अपचारी बालक और राहुल दोनो ने करकेली के समीप स्थित बन्ना नाले के पास बैठकर शराब पी और नशे की हालत में दोनो के बीच विवाद हुआ जिस पर अपचारी बालक ने राहुल को धक्का दे दिया जिस पर वह समीप स्थित कुएं की दीवाल में टकरा गया और उसके सर में गंभीर चोट आने की वजह से बेहोश गया,घटना से भयभीत होकर अपचारी बालक अपने घर जाकर पिता को ले आया और दोनो ने मिलकर बेहोश राहुल की हत्या कर शव में पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया था,पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया की अपचारी बालक सहित घटना को अंजाम देने में मुख्य भूमिका में रहे पिता संतोष गुप्ता दोनो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है,घटना के संबंध में और जांच की जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थियां सुलझाने में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू,एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह के निर्देशन में एस.सी. बोहित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग पाली, निरी राजेशचंद्र मिश्रा थाना प्रभारी नौरोजाबाद,उनि अमित पटेल, प्रआर. संतोष मार्को, सउनि. अनिल सिंह परिहार, प्रआर. प्रमोद सिंह, आर.देवेंद्र ठाकुर, आर.नरेंद्र शुल्खे, चालक प्र. आर. अंजनी तिवारी, आर. रावेंद्र मौर्य, आर दामोदर तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Top