उमरिया-रक्तदान जीवन दान के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय उमरिया ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया द्वारा बिरसिंहपुर पाली में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड बैंक अधिकारी डॉ मुकुल तिवारी ने कहा कि लोगो द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। रक्तवीर हिमांशु तिवारी ने कहा कि रक्तदान हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से किसी अनजाने व्यक्ति के प्राण बचाने के पुण्य के साथ हमें आत्मिक आनंद मिलता है। रक्तदान बीमार के लिए रक्तदान जीवन की आशा है, इसलिए जीवन को वापस देने के लिए रक्त दान अवश्य करें। रक्तदान करने के लिए पुलिस व युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। कई लोग शिविर में पहली बार रक्तदान करने आए, वहीं कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने 04 से 05 बार पहले भी रक्तदान किया है।रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को स्वास्थ्य विभाग ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान के दौरान जिला चिकित्सालय टेक्नीशियन लैब वीरेंद्र शर्मा,विनीत साहू, अंजलि दर्द्वंशी,सुरेश केवट, पाली थाना सहायक उप निरीक्षक शिवपाल सिंह ,प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर यादव, आरक्षक अनिल पटेल, फारूक अहमद,रक्तवीर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,शिखा बर्मन, राहुल सिंह, अनिल नापित,दीपांशु सिंह,रविन्द्र यादव व सभी रक्तदाता उपस्थित रहे।