logo

118 किलो 48 ग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर एक अभियुक्त तथा एक अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त कार को किया जब्त।

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशानुसार, बनवारीलाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं हेरम्भ जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में इन्द्रजीत परमार उनि. थानाधिकारी थाना हथुनिया मय टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक स्वीफ्ट कार से 118 किलो 48 ग्राम अवैध डोडाचूरा को जब्त कर एक अभियुक्त कृष्णपालसिंह पिता लक्ष्मणसिंह और एक अभियुक्ता ललिता पति फकीरचन्द्र मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। अवैध डोडाचूरा के परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त कर थाना हथुनिया पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना का विवरणः- दिनांक 07.08.2024 को थानाधिकारी हथुनिया मय जाप्ता के थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी मदंसौर की तरफ से एक स्वीफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखाई दी, जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं लिखा हुआ था। पुलिस जाप्ते द्वारा कार को हाथ का ईसारा कर रोका रोका तो आरोपी नें गबरा गया तो पुलिस नें कार को चेक जिसमे अवैध डोरा चुरा जप्त कर कार्रवाई जारी है।

Top