नीमच जिले की रामपुरा तहसील के समीपस्थ ग्राम भदाना में एक महिला को सांप के काटने की खबर निकलकर सामने आ रही है परिवार के लोगों को जब यह खबर लगी परिवार के लोग महिला को लेकर मनासा सिविल हॉस्पिटल पहुंचे जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीमच पहुंचने से पहले रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया है जब यह खबर महिला के परिवार जनों को मिली परिवार में मातम का माहौल निर्मित हो गया मिली जानकारी के अनुसार भदाना निवासी हेमलता पिता अमर सिंह मीणा सुबह बाड़े में किसी कार्य के लिए गई थी इस दौरान महिला को सांप ने डस लिया जिसके चलते महिला की मौत हो गई वही इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।