नीमच। साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन नीमच एवं नगर पालिका नीमच के संयुक्त तत्वाधान में शहाबुद्दीन बाबा पुलिया के पास मुक्तिधाम से लगाकर नीमच सिटी पुल एवम यादवमंडी शमशान भूमि के आसपास विभिन्न स्थान पर नीम सीडबॉल पौधा रोपण किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नीमच विधायक दिलीप सिंह जी परिहार ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा , मध्य प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य महेंद्र जी भटनागर ,वरिष्ठ समाजसेवी संतोष जी चोपड़ा,तुषार जी लालका , शमशान समिति के उपाधक्ष समाजसेवी राजेंद्र जरौली, वासुदेव जी गर्ग, वन विभाग के डिप्टी रेंजर रमेश जी प्रजापति, पुष्पेंद्र जी शर्मा,शिवनारायण जी शर्मा,सुरेश जी शर्मा, शानू जी वधवा, विवेक जी कटारिया, प्रमोद जी शर्मा, पार्षद रामचंद्र जी धनगर , कालु जी चोपड़ा, सोना जी, किरण जी शर्मा,विपिन शर्मा ,दीपक जी रावल विजय जी शर्मा आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम के दौरान साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा द्वारा बताया कि सीट बाल इस प्रकार की प्रक्रिया है कि पौधे के बीच को मिट्टी के अंदर रखकर मिट्टी कि बाल बनाकर फिर वह बाल जहां गिरती है वहां वहां बीज अंकुरित होकर पौधे के रूप में धीरे-धीरे एक वृक्ष का रूप ले लेता है एवं सीड बाल को झाड़ियां के अंदर फेक दिया जाता हे जिससे कि पौधे की रक्षा स्वयं झाड़ियां करती है और कुछ समय बाद वह एक वृक्ष बन जाता है साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन एवं नगर परिषद नीमच के संयुक्त तत्वाधान में आज इस नई शुरुआत एवं नई दिशा के साथ फाउंडेशन के द्वारा 7500 सीडबॉल पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा द्वारा सीड बाल एक पेड़ मां के नाम माननीय प्रधानमंत्री जी का जो सपना है स्वच्छ भारत एवं देश को एक सुंदर भारत बनाने का जो सपना है वह साकार होने जा रहा है एवं पर्यावरण की सुरक्षा सुझाव पर विस्तृत में जानकारी दी गई इसी कड़ी में समाजसेवी राजेंद्र जरौली द्वारा इस नई दिशा के माध्यम से पौधारोपण किया जा रहा है इसके लिए संस्था के सभी सदस्यों एवं नगर पालिका को धन्यवाद देते हुए बताया शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा इस प्रकार पौधा लगाकर नीमच जिले को सुंदर बनाया जा सकता है कार्यक्रम के दौरान साक्षी फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी का एवं सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार ईरवार द्वारा किया गया एवं अंत में सभी मुख्य अतिथियों एवं सदस्य गण का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।