उमरिया जिले नौरोजाबाद 15 अगस्त के पावन पर्व पर एस.ई.सी.एल जोहिला एरिया के कालरी ग्राउंड मे आन बान शान से लहराया तिरंगा! इस अवसर पर नौरोजाबाद नगर के कालरी ग्राउंड मे जोहिला एरिया के महाप्रबंधक कैलाश चंद्र साहो ने राष्ट्रध्वज को सलामी देकर ध्वजारोहण किया गया। मंचीय कार्यक्रम के दौरान नौरोजाबाद नगर के आसपास के विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मन मोहक प्रस्तुति दी गई. छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति को देखकर उपस्थित जनसमूह और अथिति गण देश भक्ति के रंग में रंग गए. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक जोहिला एरिया कैलाश चंद्र साहो के द्वारा जोहिला एरिया के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रम वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात महाप्रबंधक जोहिला एरिया के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. तथा महा प्रबंधक जोहिला एरिया कैलाश चंद्र साहो व उनकी टीम के द्वारा जीएम ऑफिस कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने मे नौरोजाबाद के सवेरिया अरुप बनर्जी एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ,कार्यक्रम का मंच संचालन एवं आभार विनोद शुक्ला के द्वारा किया गया, उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महाप्रबंधक जोहिला एरिया कैलाश चंद्र साहो और उनके सभी कर्मचारी और अधिकारी गण तथा तथा एस ई सी एल जोहिला एरिया के विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी गण तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं और शिक्षक गण उपस्थित रहे !