logo

वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में ऊंचेड गौशाला के कार्यालय व गोपालको कि कुटिया का हुआ भूमि पूजन

मनासा दिनांक 11/3/23 शनिवार को श्री कृष्ण केसरियानाथ गोसेवा जीव दया संस्थान गौशाला उचेड में वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में गौशाला के कार्यालय व गोपालको कि कुटिया का भूमि पूजन किया गया गौशाला सचिव चांदमल जी पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से गौशाला में गोपालको के रहने के लिए व्यवस्थित रूप से गौशाला में रहने की व्यवस्था नहीं थी जन सहयोग से एकत्रित राशि व शासन द्वारा सहयोग राशि मिलाकर गौशाला कार्यालय व गोपाल की कुटिया का वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया भूमि पूजन के पश्चात बालाजी मंदिर ऊंचेड पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन प्रातः 11:00 से चालू किया गया व शाम 7:00 बजे से बालाजी मंदिर ग्राम जमुनिया खुर्द में सुंदरकांड का पाठ किया गया सुंदरकांड के बाद बालाजी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया भूमि पूजन व सुंदरकांड में पधारे सभी वरिष्ठ जनों एवं ग्रामीण जनों का गौशाला अध्यक्ष विक्रम सिंह सोनगरा जमुनिया खुर्द ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया

Top