logo

रतलाम जिले में हुआ नाबालिका के अपहरण के मामले ने पकडा तुल, नीमच जिले के सर्व हिन्दू समाज ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सोंपा ज्ञापन, कहा जल्द से जल्द बच्ची का पता लगाकर आरोपियो को करे गिरफ्तार, वरना होगा बडा आंदोलन।

नीमच। सर्व हिंदू समाज के पदाधिकारी आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम के नाम एक ज्ञापन सोपा, ज्ञापन में बताया की रतलाम जिले के कालूखेडा थाना अंतर्गत ग्राम लसूडिया नाथी से दिनांक 17 2024 को रात को 11.00 से 12.00 बजे के बीच एक नाबालिक लडकी का घर से अपहरण हो गया था, 5 दिन बित जाने के बाद भी आज तक ना तो आरोपी की जांच हो पाई है और ना ही बालिका का कोई पता चला है, जिस कारण बालिका के माता-पिता और परिवार के लोग बहुत परेशान है, इसको लेकर सभी हिंदू समाज के संगठनों में भारी रोज व्याप्त है, पुलिस के ढुलमुल रवैया के चलते ना तो बालिका विषय में जानकारी मिली नहीं अपहरण करता के बारे में, इस मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस को निर्देशित करें वह आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर बालिका का पता लगाकर परिवार के सुपुर्द किया जावे, और जो भी दोषी हैं उन पर कडी से कडी कार्रवाई की जावे, प्रशासन ने जल्द बालिका को परिवार को नहीं सोंपा तो सर्व हिंदू समाज सडकों पर आंदोलन करेगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी, ज्ञापन में सर्व हिंदू समाज के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ज्ञापन का वाचन शैलेश जोशी ने किया।

Top