रामपुरा: आए दिन फिर थनेड में गरीब चोकिदार को जातिवाद को लेकर फिर गाली गलौज और मारने पीटने का मामला सामने आया आखिरकार कब तक चलेगी ऐसी दादागिरी जानकारी अनुसार बता दें कि जगदीश मालवीय अपने गांव मे ना किसी से लड़ाई करता ओर नही कुछ अवैध प्रकार का कोई काम यह बात जगदीश द्वारा बताई गई जगदीश द्वारा बताया की मुझे गाली देने एव मारने पीटने का वीडियो देखा फिर भी उसको हटाने का काम गांव वाले कर रहे क्योंकि यह जातिवाद का मामला गांव वालों का कहना हैं कि जगदीश आए दिन गांव में रोज शराब पीकर गाली गलौज करता है तो गांव वालो को सबूत के जरिए कार्यवाही करते है।बिना किसी सबूत और जांच के जगदीश को कुछ लोगो के ज्ञापन सौंपने से कोटवार पद से निकालने का नोटिस मिलना जानकारी अनुसार जगदीश द्वारा बताया कि मुझे आज नोटिस प्राप्त हुआ मुझे किसी अधिकारी ने आज तक नही पूछा की बात क्या है क्या गलती हैं तुम्हारे नाम से ज्ञापन दिया हुआ है कुछ पूछने का अधिकार है सब अधिकारियों को बिना जांच किए नोटिस मिलना हो न हो कोई राजनीति का हाथ हो आखिरकार किसी का बदनाम नही कर सकते पर हर चीज की जांच होने के बाद ही कार्यवाही की जाना जरूरी होता है।देखते है कहा तक गरीब कोटवार शासन के आगे न्याय की गुहार लगाता है।जगदीश द्वारा बताया है की गरीब परिवार से हूं कुछ पैसे मिलते तो परिवार का गुजारा कर लेता हु।परिवार में बूढ़ी मां बच्चे और पुत्र पत्नी है।पूर्व में जगदीश ने अजाक थाने में आवेदन दे रखा है।