डिकैन में गुरुवार को ट्रैक्टर मे आई खराबी को सुधारने के दौरान हुए आपसी विवाद के बाद आपसी मारपीट के दौरान ट्रैक्टर मालिक के द्वारा मैकेनिक अमिन के सिर में लोहे की टामी से वार कर दिया गया।जिससे मौके पर ही मेकेनिक की मौत हो गई।जिससे डिकैन मे अचानक अफरा तफरी का माहौल बन गया।मामला संवेदन शील होने के कारण प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को कुछ ही देर मे राउंडअप कर लिया।और स्थिति को पूर्णतःअपने नियंत्रण में ले लिया।बताया जा रहा है।कि ट्रैक्टर मालिक अपने खराब ट्रैक्टर को सुधरवाने के लिए मेकेनिक अमिन पिता फारुख मंसूरी को अपने साथ लेकर आया।इस दौरान किसी बात पर दोनो मे विवाद हो गया।और आपस मे मारपीट भी हो गई।इस दौरान आरोपी ट्रैक्टर मालिक महेश पिता भगतराम पाटीदार ने लोहे की कबाणी से मेकेनिक पर वार कर दिया।जिस कारण मेकेनिक अमिन की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया नीमच, जावद एसडीएम राजेश शाह,जावद पुलिस एसडीओपी निलेश्वरी डाबर,नायब तहसीलदार टप्पा रतनगढ शत्रुघ्न चतुर्वेदी,रतनगढ थाना प्रभारी भगवत सिंह,मनासा थाना प्रभारी शिव कुमार यादव,डिकैन चौकी प्रभारी विपिन मसिह सहित जिले भर के पुलिस थानो के थाना प्रभारी और अधिकारियों के दल ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया।साथ ही आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए रतनगढ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया गया।इस दौरान रतनगढ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं पुलिस थाने पर मृतक के परिजनों के साथ ही समाज के अन्य लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हंगामा करने लगी।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नीमच, एसडीएम जावद, एसडीओपी पुलिस जावद सहित नीमच जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारीयो सहित बड़ी संख्या मे पुलिस जवान एवं एसएफ जवान भी रतनगढ एवं डिकैन मे एहतियात के तौर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुला लिए गए।पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों के प्रतिनिधी मंडल एवं वरिष्ठ अधिकारियों मे परिचर्चा के पश्चात देर रात्रि मृतक के शव को डिकैन ले जाया गया।लैकिन शुक्रवार सुबह फिर से परिजनों द्वारा जिला कलेक्टर महोदय से चर्चा कर अपनी मांगो को मनवाने को लैकर डिकैन बस स्टैंड पर मृतक के शव को नीमच सिंगोली रोड़ बिच सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।इस दौरान मृतक के परिजनों सहित समाज के महिला पुरुषों की भारी भीड़ जमा हो गई।और हंगामा करने लगे।इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिले से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुला कर तैनात कर दिया गया।एएसपी नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीएम राजेश शाह के द्वारा मृतक के परिजनों एवं समाज जनों के बीच पहुंच कर उनकी मांगों को सुना गया।एवं शीघ्र ही सभी मांगों को मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।और चक्काजाम खोलने की समझाईश दी।इसके पश्चात परिजनों ने रोड पर से मृतक के शव को उठाकर चक्काजाम को खोला।एवं मृतक के शव को कब्रिस्तान में ले जाकर दफनाया गया।इसके पश्चात प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।इस दौरान एएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने मे पुलिस का सहयोग करे।