भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (बीएमएस )जोहिला क्षेत्र के महामंत्री राजेश द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार , वर्ष 2024 के सदस्यता सत्यापन में बीएमएस को पहली बार एसईसीएल कंपनी में सदस्यता के आधार पर प्रथम स्थान मिला है क्योंकि वर्ष 2024 में यूनियनों की सदस्यता क्रमवार बीएमएस .13918 एचएमएस ..13704 एटक ..10784 इंटक... 9761 सदस्यता आधारित संख्या के अनुसार बीएमएस ने 214 की सदस्यता के साथ पहली बार शीर्ष में पहुंचकर नया इतिहास बनाया ,जिसको लेकर अ. भा. ख. म. संघ के दिशा निर्देश में तथा एसईसीएल कंपनी में कार्यरत अ भा ख म संघ के अध्यक्ष श्री टेकेश्वर सिंह राठौर ,उपाध्यक्ष श्री मजरूल हक अंसारी ,मंत्री श्री महेंद्र पाल सिंह जी के संयुक्त प्रयास से तथा एसईसीएल समन्वयक एवम संचालन समिति सदस्य श्री सुजीत सिंह जी के अगुआई में दिनांक 23/08/2024 को विजय उत्सव समारोह कंपनी मुख्यालय बिलासपुर में मनाने का संयुक्त निर्णय लिया गया , विजय उत्सव समारोह में शामिल होने जोहिला क्षेत्र से पैसठ कार्य कर्ताओं में 04 मातृ संगठन की चार क्षेत्रीय महिला (बहन गण) पदाधिकारीगण तथा 61 पुरुष (भाई गण) शामिल हुए , एसईसीएल कंपनी मुख्यालय से रथ , और घोड़ा के साथ विजय उत्सव रैली निकाली गई ,जिसमे जोहिला क्षेत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष नौमीशरण यादव के अध्यक्षता में तथा क्षेत्रीय महामंत्री राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में जोहिला क्षेत्र के अनुशासित कार्यकर्ताओं ने एक साथ साथ विजय महोत्सव रैली में अपने अपने संगठन के झंडे के साथ भारत माता के जय ,,।बीएमएस अमर रहे, अमर रहे ,अमर रहे ।। के नारों से सभी कार्यकर्ताओं के जोश भरे नारे से समूचा बिलासपुर (छत्तीसगढ़ ) गुंजायमान रहा ,तत्पश्चात एसईसीएल कंपनी के रविंद भवन में विशाल आम सभा अ .भा .ख .म. संघ के अध्यक्ष श्री टेकेश्वर सिंह राठौर जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश (बीएमएस) महामंत्री श्री राधेश्याम जायसवाल एवम दिनेश कुमार पांडे जी, के द्वारा बीएमएस संगठन के सत्तर वर्ष के गौरव गाथा का वर्णन किया गया , समूचे कोल उद्योग कें कर्म चारियो के गार्जियन ,कोल उद्योग प्रभारी ,(बीएमएस) के श्रीमान के लक्ष्मा रेड्डी जी, ने अपने बौद्धिक में कोल उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों के एक एक अधिकारों को दिलाने तथा किसी भी प्रकार की शोषण के खिलाफ लड़ने ,तथा सीएमपीएफ, कंपनी आवास सेवा से पृथक हुए कर्मचारीगण जो कहीं मकान नहीं बना पाए है उनके लिए कंपनी के आवासों को नियमानुसार रेंट में देने हेतु तथा ठेका के कर्मचारियों को कंपनी से आवास दिलाने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिए क्योंकि खाली आवासों को अतिक्रमण कारियो ,या अनाधिकृत लोगो के कब्जे से मुक्त कराने का सुझाव भी दिए तथा कहे कि प्रबंधन केवल उत्पादन उत्पादन चिल्लाती है कर्मचारियों के सुरक्षा ,वेलफेयर आदि आदि पर ध्यान देना ही होगा सिगरैनी कोल फील्ड की तरह नियमित एवम ठेका श्रमिको को क्षति पूर्ति मुवाबजा और सालाना बोनस देना ही होगा इसके लिए प्रबंधन के भी सकारात्मक जवाब मिले हैं ऐसे सभी कर्मचारियों के हितकर बाते अपने उद्बोधन में बताए तत्पश्चात ,अ. भा. म .संघ के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री सुरेन्द्र कुमार पांडे जी , ने अपने बौद्धिक में श्रमिको और सरकार के कानूनों का जिक्र करते हुए बताए कि वर्ष 1991 से आज तक के घटना क्रम को विस्तार से रखे तथा बताए मात्र भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओ के दम पर ही सभी सफलताएं हासिल होती जा रही है और होती जायेगी का अपने दिए गए दस मिनट के समय में बिंदुवार विस्तृत जानकारी प्रेषित किए ,इसके बाद , अ भा म संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रविंद हिमते जी का जोश भरा बौद्धिक प्राप्त हुआ, जिसमे श्री रविंद हिमते जी वर्ष 2024 के सदस्यता सत्यापन में एसईसीएल कंपनी में संगठन को शीर्ष पर ले जाने के लिए विजय उत्सव महोत्सव में उपस्थित सभी जाबाज कार्यकर्ताओं को को दिए और बोले की आप सभी उपस्थित बहने कार्यकर्ताएं और पुरुष कर्ताओं के अटूट मेहनत का परिणाम है कि आज संगठन पहली बार प्रथम स्थान पर आया है इसका श्रेय सिर्फ कार्यकर्ताओं को जाता है जिसके लिए सभी उपस्थित जनों को संगठन की ओर से धन्यवाद भी प्रेषित किया गया तथा विश्वास दिलाए कि राष्ट्र के प्रति समर्पित राष्ट्र भक्त संगठन के कार्यकर्ताओ की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ,आप सब एक जुट रहे ते हुए संगठन को और मजबूती प्रदान करें विजय उत्सव महोत्सव मनाते रहें यही आपेक्षा की जाती है श्री हिमते जी ने अपने उद्बोधन में अ . भा. ख .म .संघ के महामंत्री श्री सुधीर घुरडे जी के कुशल नेतृत्व क्षमता की भी प्रशंसा किएऔर कहे की आज जो महोत्सव मनाया जाता है कुशल नेतृत्व का परिणाम है ,अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अ भा ख म संघ के अध्यक्ष श्री टेकेश्वर सिंह राठौर जी द्वारा सभी उपस्थिति मंचासीन अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई । इस विजय उत्सव समारोह मे भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र से ,भारतीय मजदूरसंघ जिला उमरिया अध्यक्ष कपूर चंद प्रजापति जी ,क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवम सीआईएल रिलीफ फंड सदस्य प्रदीप सिंह , मातृ। शक्ति संगठन से श्रीमती प्रियंका सिंह,श्रीमती संगीता टोप्पो, श्रीमती गुल्ली बाई , श्रीमती सीमा देवी,क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश तिवारी क्षेत्रीय संयुक्त महामंत्री पुरषोत्तम सिंह,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष क्रमशः मो फजल भाई, संतोष कुमार सिदार , कार्यालय मंत्री अनिल सिंह ,मंत्री राममूनी सिंह उमरिया शाखा अध्यक्ष अश्वनी कुमार पटेल , और पिपरिया शाखा सचिव रामबाबू ,संतोष सिंह ,अनिल सिंह आदि आदि बिरसिंहपुर पाली शाखा अध्यक्ष आर के खरे ,सचिव विजय गुप्ता , पिनौरा उपक्षेत्र से शाखा अध्यक्ष के के पांडे ,सचिव लाल भान सिंह , कंचन शाखा के सचिव रामगोपाल अहिरवार , अमृतलाल जायसवाल , नौरोजाबाद उपक्षेत्र से ,श्यामलाल यादव ,अशोक सोनी ,राजू प्रजापति ,रामखेलावन बर्मन आदि आदि कुल पैषठ कार्यकर्ताओ ने विजय उत्सव समारोह बिलासपुर छत्तीसगढ़ में शामिल हुए ।