logo

सामाजिक सरोकार की गवाह बनी मां अहिल्या की नगरी इंदौर, आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न।

सरवानिया महाराज । मां अहिल्याबाई होलकर की नगरी और प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में 25 अगस्त को मुसलाधार बारिश के बीच सामाजिक जीवन में अपना योगदान को लेकर अखिल भारतीय जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन अखिल भारतीय जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मध्यप्रदेश के बेनर तले संतोष सभा ग्रह चरक हास्पिटल के पास इंदौर में आयोजित किया गया था। आयोजन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ( आईजा ) श्री हार्दिक हुंडिया की गरिमामय उपस्थिति रही। विशेष अतिथि बतौर महेश बाकोलिया संरक्षक , राजकुमार हरण निवृतमान अध्यक्ष आईजा, रमेशचंद्र धारीवाल संरक्षक , प्रदीप कुमार जैन सलाहकार, अभय जैन , सुरेश ललवानी , पवन नाहर जावरा सहित अन्य पदाधिकारी थे। एक पेशे वाले एक समाज के अलग अलग टेलेंट वाले पत्रकारों को एक मंच पर लाना ही हमारी प्राथमिकता है। हमेशा आमजनों एवं सर्व समाज व दुसरो की हक की आवाज उठाने वाला पत्रकार भी कभी कभी अकेला नजर आता हैं तब उसको जरुरत होती हैं सामाजिक सहानुभूति और सहयोग की। उनकी इस मंशा को आईजा के मंच से बल मिलेगा , यह बात शपथ विधि समारोह में आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार हार्दिक हुंडिया मुंबई ने संतोष सभा ग्रह चरक हास्पिटल इंदौर में कहीं । श्री हुंडिया ने कहा कि परिचय सम्मेलन के दौरान आईजा के पत्रकारों ने जो परिचय के साथ साथ जो सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करने की जानकारी दी वो आईजा के लिए गौरव का विषय है। कोई पांच सात हजार लोगों की आंखों की रोशनी लाने के लिए शिवरों का आयोजन करा रहा है तो किसीने दो दर्जन मंदबुद्धि विक्षिप्त गुमशुदा लोगों को परिजनों से मिलाया तो कोई दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं तो किसी ने अंतिम पड़ाव श्मशान घाट को संवार दिया है। एक से एक बढ़कर आईजा के लोगों में प्रतिभा कुट कुट के भरी हुई है तो कई पत्रकार में सांस्कृतिक क्षेत्र में माहिर है।श्री हुंडिया ने बताया कि समाज में आज ऐसी स्थिति बन गई है जिसको लेकर हमे एकजुट होकर समाज के लिए ईमानदारी से कार्य करना हैं। समाज में बढ़ते ट्रष्टवाद और हमारे धार्मिक आस्था के संस्थानों को नुक़सान पहुंचाने वाली असामाजिक गतिविधियों को समाज के सामने लाना है। गौरतलब है कि इंदौर के संतोष सभा ग्रह में नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप बाफना और महासचिव दिपक दुग्गड के साथ सभी पदाधिकारियों को आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार हार्दिक हुंडिया ने पद और गरिमा की शपथ दिलाई तथा सर्व समाज व देश हित में काम करने की कहा। कार्यक्रम का संचालन निलेश सुराणा जावरा ने किया तो आभार महासचिव दिपक दुग्गड ने माना। समारोह का श्री गणेश मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर हुआ। इसके बाद नवकार महामंत्र की महीमा की सुंदर प्रस्तुति श्रीमती प्रियंका सुराणा द्वारा दी गई। आईजा जिला प्रवक्ता दिनेश वीरवाल ने बताया कि आयोजन में नीमच जिलाध्यक्ष विमल जैन मोरवन के नेतृत्व में नीमच से इंदौर में आयोजित शपथ विधि समारोह में विधायक प्रतिनिधि और समाज सेवी भरत जाट , राष्ट्र समर्पण अखबार के संपादक संजय शर्मा तथा आईजा संरक्षक सुनील जैन पटेल एडवोकेट , संरक्षक सतीश खाबिया कुकडे़श्वर , उपाध्यक्ष महेश जैन नीमच , उपाध्यक्ष मनोज खाबिया कुकडे़श्वर , महासचिव अभय जैन मोरवन, कोषाध्यक्ष अनिल जैन नीमच मोड़ी मोड़ी , जिला प्रवक्ता दिनेश वीरवाल सरवानिया महाराज, सह प्रवक्ता राजकुमार जैन मोरवन , संगठन मंत्री प्रकाश जैन कुकडे़श्वर , संगठन मंत्री विनोद साँवला हरवार , एवं कार्यकारिणी सदस्य , अनिल जैन, तरुण जैन मोरवन ने भाग लिया। _________________________ सम्मान के साथ स्मृति चिन्ह भेंट _________________________ आईजा के सम्मेलन में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों को आईजा राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया तथा वरिष्ठ कार्यकारिणी ने सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किए। ---------------------------------------- बेग वितरण और पुस्तक विमोचन ---------------------------------------- आईजा के शपथ विधि समारोह में विधायक प्रतिनिधि भरत जाट द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी को बेग वितरित करने पर आईजा राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने उनका स्वागत सम्मान किया। इस दौरान कुकडेश्वर के कवि स्व मनिष जैन व रचनाकार राजेन्द्र जैन द्वारा रचित पुस्तको का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। आयोजन में नीमच से मासिक प्रसारित होने वाले अखबार राष्ट्र समर्पण की प्रतियां भी भेंट की गई। ---------------------------------------- कुमकुम का तिलक और माला से स्वागत ---------------------------------------- आयोजन में भाग लेने आए सभी अतिथियों और पत्रकारों का आईजा परिवार इंदौर मध्यप्रदेश की बहनों और भाइयों द्वारा तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत कर अगवानी की जो आयोजन की गरिमा को बढ़ा रही थी।

Top