उमरिया जिले के नौरोजाबाद एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार किसानों के हित मे विभिन्न कल्याण कारी योजनाएं चला रही है तो दूसरी तरफ शासकीय कार्यालयों मे बैठे सरकार के नुमाइंदे सरकार की साख पर बट्टा लगा रहे हैं ताजा मामला उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत देवरी मजरा के ग्राम हड़हा का है जहाँ पर ग्राम पंचायत के द्वारा नमामि गंगे जल संवर्धन योजना के तहत तालाब का जल संरक्षण हेतु गहरी करण कराया गया था,ग्राम पंचायत के द्वारा ज़ब तालाब का गहरी करण कराया जा रहा था, तब तालाब से लगे खेतो के मालिकों ने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव से मौखिक रूप से कहा था की तालाब से पानी निकासी की व्यवस्था आप करा दीजिए, अन्यथा बरसात के मौसम मे हमारे खेत मे पानी भर जाएगा,किसानों के निवेदन करने के बाद भी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था नहीं काराई गई थी, बीते 24 अगस्त को रात भर बारिश होने के कारण किसान, संपत कोरी, चरकु बैगा, ओसारी बैगा, हरछठिया बैगा, गणेश बैगा, राम करण बैगा, गोविन्द बैगा, के खेत मे लगी धान, राहर, मकाई, उडद की फ़सल पूरी तरह से पानी मे डूब गई, जिस कारण किसानों को लाखों रूपये का नुकसान हो गया है !