logo

मुख्यमंत्री से अन्नदाता किसान की सोयाबीन का भाव 6000 रू प्रति क्विंटल करने की मांग।

। प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव को नीमच विधानसभा क्षेत्र के युवा किसान नेता अर्जुन धनगर उगरान ने किसान हित में मांग की है कि वर्तमान में सरकार द्वारा जो सोयाबीन का समर्थन मुल्य तय किया है वह 4852 रूपये है जो कि लागत और उत्पादन की तुलना में कम है वही सरकार द्वारा आज तक समर्थन मुल्य पर किसानों से खरीदारी नहीं हो रही है। श्री धनगर में इस और भी ध्यान दिलाया कि सरकार द्वारा भले ही समर्थन मुल्य 4852 रूपये तय कर रखा है लेकिन वर्तमान में सोयाबीन मण्डीयों में 3850 से 4350 रूपये क्ंिवटल ही बिक रही है और सरकार इस और कोई ध्यान नही दे रही है। युवा नेता अर्जुन धनगर उगरान ने यह भी बताया कि वर्तमान समय में कृषि किसी उद्योग से कम नही है लागत इतनी हो गई है कि 4000 रूपये भाव तो लागत में लग रहे है जब तक सोयाबीन का भाव कम से कम 6000 रूपये क्ंिवटल तय नही हो जाता तब तक तो सोयाबीन की खेती घाटे का ही सौदा साबित हो रही है वर्तमान समय में तो जो भाव है इससे तो सरकार किसानों के साथ हो रहे अन्याय और नुकसान की भरपाई करने हेतू सोयाबीन के भाव कम से कम 6000 रूपये किए जाये तो अन्नदाता किसान अपना गुज़ारा कर सके। क्यों कि किसान को एक बिघा जमीन में सोयाबीन को पेदा कर मंडी तक पहुंचाने में लगभग 10500 रूपए का खर्च आ रहा है। इसलिए 2024 में सोयाबीन की खरिदी 6000 रूपए से शुरू होना चाहिए। ताकि अन्नदाता किसान खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके।

Top