रतनगढ थानान्तर्गत पुलिस चौकी जाट के अंतर्गत आने वाले ग्राम खातीखेड़ा में सर्प दंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई।विस्तृत जानकारी के अनुसार 30 अगस्त शुक्रवार सुबह राजू पिता किसना जी सुथार ग्राम खातिखेड़ा तहसील सिंगोली, टप्पा रतनगढ,जिला नीमच मध्यप्रदेश ग्राम मे स्थित अपने बाड़े मे दूध निकालने गये। तब अचानक से उन्हें जहरीले सांप ने काट लिया।जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत अपने घर परिवार वालों को दी। परिजन उन्हें चित्तौड़ ईलाज के लिए ले गए।जहां पर चिकीत्सको द्वारा उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम के पश्चात शव को उनके परिजनों को सोंपा गया।शनिवार को प्रातःराजू जी सुथार का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।