नीमच सिटी में पारंपरिक त्यौहार रंग पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है रंग पंचमी के पर्व को लेकर सभी में उत्साह रहता है जिसको लेकर आज रंग पंचमी पर नीमच सिटी में रंगारंग गेर निकाली गई जो प्रताप चौक से प्रारंभ हुई गैर कोर्ट मोहल्ला कचेरी एरिया माहेश्वरी मोहल्ला नया बाजार होते हुए पुनः प्रताप चौक पर समाप्त हुई जहां पर फायर ब्रिगेड चलाकर सभी को होली खिलाई गई रंगारंग आगे आगे बेंड बाजे बज रहे थे पीछे डीजे पर युवा नाचते झूमते नजर आए रंग पंचमी की गैर नीमच सिटी से कई वर्षों से निकाली जाती है इस घर में केसूली के फूल से होली खेली जाती है पंचमी के 1 दिन पूर्व केसूली के फूल से कलर बनाना है इसके बाद रंग पंचमी के दिन फूलों से रंग पंचमी का पर्व मनाया जाता है पुलिस प्रशासन पुलिस की सुरक्षा भी चाक-चौबंद रही।