logo

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही।

उमरिया _उपसंचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व और परिक्षेत्र अधिकारी धमोखर के निर्देशन पर रात्रि गश्ती के दौरान परिक्षेत्र सहायक धमोखर नारेन्द्र सिंह , मरदरी बीट गार्ड कोमल बैगा, पेट्रोलिंग वाहन चालक, सूर्यभान सिंह, सुरक्षा श्रमिक उमेश यादव एवं सुशील राय ने गस्ती कर रहे थे। तभी अवैध रेत खनन करते एक पावर ट्रेक ट्रैक्टर पकड़ा गया है। विदित होवें कि बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र की बीट मरदरी के कक्ष क्रमा़ंक RF108 के झुरही बाह के पर्यटन रूट पर अवैध उत्खनन कर रेत से भरे टैक्टर ट्राली को बीती रात्रि को जप्त किया गया है उक्त टैक्टर ट्राली का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पड़ा है।जिसका चेचिस नंबर 1053563037 एवं इंजन नंबर E 3631624 है। उक्त टैक्टर ट्राली का मालिक पूर्व परासी सरपंच जगदीश यादव पिता दलथम्बन भुर्तियां जो यह गोहडी़ ग्राम के निवासी है।एवं टैक्टर ट्राली ड्राईवर चंद्रभान पिता रामेश्वर भुर्तियां यह भी ग्राम गोहडी़ निवासी है ट्रैक्टर को धमोखर परिसर लाकर सुरक्षित खड़ा किया गया है। एवं भारतीय वन अधिनियम1927के तहत कार्यवाही की गयी है। मामले मे अनुशंधान जारी है।

Top