ब्यूरो चीफ श्रवण लुकड़/जालोर: शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आईआईएफएल फाउंडेशन को राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में *राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित 28 वे भामाशाह सम्मान 2024 के तहत* समारोह में राजस्थान शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर द्वारा आईआईएफएल फाउंडेशन की निदेशक श्रीमती मधु जैन को प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मधु जैन ने शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आईआईएफएल फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में आगे भी सहयोग जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन ने ई-शिक्षा कार्यक्रम के तहत उदयपुर के 25 और बारां जिले के 50 स्कूलों को इंटरैक्टिव स्मार्ट पैनल प्रदान किए हैं, जिससे बच्चों को पढ़ाई में काफी मदद मिल रही है। इसके अलावा, राजसमंद जिले के नाथद्वारा के सरकारी स्कूलों में 50 कंप्यूटर, स्मार्ट बोर्ड, और अंग्रेजी एवं कंप्यूटर लैब स्थापित की गई हैं। खमनोर ब्लॉक में भी आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा 14 कंप्यूटर और अंग्रेजी लैब स्थापित की गई है, ताकि बच्चों को तकनीकी और डिजिटल शिक्षण मिल सके।