logo

मामला जीरन तहसील के गांव उगरान का, सरपंच व सचिव की लापरवाही से किसान अपनी फसल नहीं कमा पा रहा है करीब चार साल से।

नीमच जिले के गांव उगरान तहसील जीरन के किसान मांगीलाल गायरी ने बताया कि पिछले चार साल से स्कूल बांउड्री से गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए गांव से बाहर तक नाला निकला है। जिसका निर्माण पिछले चार साल से चल रहा है। लेकिन गांव के मुख्य मार्ग पर पानी निकासी के लिए पाइप डालना पड़ता है। जो पाइप सरपंच व सचिव डलवाने के लिए कई बार चक्कर लगा चुका हूं लेकिन समाधान नहीं हुआ है। अपनी दो बिघा जमीन पर सोयाबीन खत्म होने कि कगार पर है। लेकिन जिम्मेदार ध्यान देने को तैयार नहीं है। वहीं दूसरी ओर अर्जुन धनगर उगरान ने बताया कि हमारा दुर्भाग्य है कि हम छोटी छोटी समस्या हल नहीं करवा पाए हैं सरपंच से हमारे यहां स्कूल बांउड्री में काफी मात्रा में पानी भरा हुआ है। जहां स्कूली छात्रो के माता-पिता को चिंता रहती है कि कोई हादसा न हो जाए। लेकिन कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। आगे बताया कि हमारे गांव उगरान के मुख्य मार्ग पर पाइप नहीं डालने से किसान दुखी है ओर स्कूल बांउड्री में पानी भर गया है। ओर स्कूल जाने वाले मार्ग पर के पास पंचायत फोफलिया ने नाला निर्माण कर दिया है। जबकि स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों के पानी में डुबने का खतरा रहता है। अनेकों हादसे होने के बाद भी प्रशासन नहीं जागता है इसलिए हादसे होते हैं। अगर गांव उगरान से इस किसान के खेत का पानी खाली नहीं होता है और नाले की सफाई किसान को करना पड़ रहा है तो इससे बुरा हाल कही नहीं होगा। जल्द से जल्द नाले में पाइप डालकर समस्या का समाधान किया जाए।

Top