logo

उमरिया पुलिस (थाना चंदिया) नें 03 फरार स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार, करीब 01 माह पूर्व माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था स्थाई वारंट !

पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा लंबित प्रकरणो के निकाल हेतु फरार आरोपियों / वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगातार समस्त थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधिकारी पुलिस उमरिया / पाली द्वारा इसकी मॉनिटरिंग भी की जाती है । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशो के पालन में थाना चंदिया द्वारा माननीय न्यायालय मे लंबित प्रकरणो में फरार 03 स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया जिनके माननीय न्यायायल द्वारा 01 माह से अधिक समय पहले स्थाई वारंट जारी किये गये है । वारंटीगण माननीय न्यायालय द्वारा जारी नियत दिनांक समय को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नही हो रहे थे जिसके कारण प्रकरण लंबित थे । माननीय न्यायालय द्वारा प्रकरण क्रमांक 692/2022, अपराध क्रमांक 138/22 में तीनो अभियुक्तो के दिनांक 27.07.2024 को स्थाई वारंट जारी किये गये जिनकी पता-तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी परंतु कोई पता नही चल पा रहा था पुलिस द्वारा जारी रखे गये प्रयासो के परिणामस्वरूप आज दिनांक 04.09.2024 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । नाम पता वारंटीः- 01. शिवा रैदास पिता राजेश रैदास निवासी वार्ड क्रमांक 02 चंदिया । 02. रूस्तम चौधरी पिता विजय चौधरी निवासी वार्ड क्रमांक 02 चंदिया । 03. धीरज चौधरी पिता प्रेमलाल चौधरी निवासी वार्ड क्रमांक 02 चंदिया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना चंदिया से प्रभारी निरीक्षक भानूप्रताप सिंह, प्र.आर.विवेक मिश्रा, प्र.आर.भूपेंद्र सिंह, आरक्षक हिमांशु पाण्डेय, आर. प्रदीप परते, आर. प्रदीप उईके का विशेष योगदान रहा ।

Top