सरवानिया महाराज। ग्राम बरखेड़ा चौहान तह: जावद जिला नीमच ( सरवानिया महाराज) निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता पटेल हीरालाल मालवीय का आज दोपहर 1:00 बजे 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। श्री मालवीय डा.रमेशचंद्र मालवीय , लवकुश क्लिनिक सरवानियां महाराज, प्रकाश मालवीय दिपक मेडिकल सरवानिया महाराज, लक्ष्मीनारायण मालवीय, शांतीलाल मालवीय ईंट व्यापारी के पुज्य पिता थे। वो भरा पुरा परिवार छोड़ गये है। अंतिम शव यात्रा आज गुरूवार को दोपहर 3:15 बजे निवास स्थान ग्राम बरखेड़ा चौहान (सरवानियां महाराज) से निकलकर ग्राम बरखेड़ा चौहान के मोक्ष धाम पर जायेगी। श्री मालवीय ने स्वर्गीय केबिनेट मंत्री घनश्याम पाटीदार के बहुत करीबी होकर जीवन पर्यन्त कांग्रेस संगठन के लिए कार्य किया।