logo

आईआईएफएल फाउंडेशन दक्षाओं की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

ब्यूरो चीफ श्रवण लुकड़/जालोर:- आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा गांवों में संचालित सखियों की बाड़ी केंद्रों की दक्षाओं की एक दिवसीय कार्यशाला जालोर ऑफिस में आयोजित की गई जिसमें दक्षाओं द्वारा ईश वंदना के साथ कार्यशाला प्रारंभ की गई जिसमे जिला प्रबंधक गोविन्द कुमार ने केंद्रों पर किए गए कार्यो की समीक्षा की गई व केंद्र सम्बंधित दस्तावेजों को देखा गया वह आगामी दिनों में केंद्रों की बालिकाओं का बेसलाइन लेना इसमें विस्तृत चर्चा की गई व आगामी केंद्रों पर किए जाने वाले कार्यो की योजना बनाई गई इस सम्बंध में क्लस्टर हेड रमेश कुमार द्वारा सभी केंद्रों पर बालिकाओं का ठहराव हेतु सभी दक्षाओ को अवगत कराया गया इस कार्यशाला में दक्षा पुष्पा,नीता,खुश्बू, कविता,आसी शिम्पू आदि सभी दक्षाओं ने भाग लिया।

Top