logo

नीमच सिंगोली मार्ग के हालात बद से बदतर, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की लापरवाही औऱ विकास की जगह विनाश की तस्वीरें।

भारतीय जनता पार्टी का शासन है और अपने स्वतंत्र शासन में जिस प्रकार की उम्मीद और विश्वास के साथ जनता जनार्दन ने देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को चुना ताकि विकास का दावा करने वाली सरकार अपने विकास को धरातल पर ला सके लेकिन क्षेत्र की जनता आज भी विकास के नाम को तरसती है इसी को लेकर यह तस्वीर कुछ खास बयां कर रही है नीमच से सिंगोली की ओर जाने वाला एकमात्र मुख्य मार्ग जो 24 घंटे लगातार चलता रहता है और उक्त मार्ग पर सत्ता और शासन के सभी लोगों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन शायद इन लोगों को क्षेत्र की जनता का दर्द दिखाई नहीं देता है आए दिन होने वाले हादसों से आखिर यह सरकार कब सबक लेगी कितने और लोगों को काल के गाल में समाना चाहती है आखिर क्यों नीमच सिंगोली रोड का समुचित निराकरण नहीं किया जा रहा है ऐसी क्या वजह है जो सत्ता और शासन के लोग मुक् बधिर बने बैठे हुए हैं आए दिन हम लोगों को समाचारों के माध्यम से इस प्रकार की जानकारियां देखने और सुनने में आ रही है लेकिन इस चीज का सरोकार किसी को नहीं, क्यों पैचवर्क के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती रहती है क्या सचमुच में मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम सत्ता और शासन के सामने बौना साबित होना चाहता है क्षेत्र के नए कलेक्टर महोदय इस समस्या की ओर ध्यान देकर इस विकट समस्या को त्वरित हल करने का प्रयास करेंगे उक्त समाचार के माध्यम से इस क्षेत्र की जनता यह ध्यान आकर्षण चाहती है।

Top