*नाहरगढ़ बिल्लोद की पुलिया से चार व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित पानी में बहे।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जैसे ही पुलिया पर आवागमन चालू हुआ पुलिया पर मोटरसाइकिलो कि भीड़ लग गई। उसी समय अफरा तफरी में बाइक का अगला पहिया सीधे फिसलकर पुलिया से नीचे उतर गया और चारो बाइक समेत नदी में जा गिरे और ये हादसा हो गया और एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मौत। साथ मे एक नाहरगढ निवासी बबलू जो बचाने गया था वो भी डूब गया। चारों व्यक्ति मोर खेड़ी निवासी बताए जा रहे हैं इनमें से एक बालिका को सुरक्षित बचा लिया गया है महिला का शव बरामद कर लिया गया वहीं प्रशासन व रेस्क्यू टीम लगातार नदी में तीनों व्यक्तियों को ढूंढने में प्रयासरत है।