कोतवाली थाना अंतर्गत मड़ीबाह से 500 मीटर दूर कपिलधारा के करीब पेड़ के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में इंसानी शव मिला है।प्राथमिक दृष्ट्या शव की हालत देख ये कयास लगाए जा रहे है कि युवक की मृत्यु पांच से छह दिन पूर्व हुई होगी।घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची है और ज़रूरी कार्यवाही कर शव कब्जे में ली है।बताया जाता है कि इंसानी शव के करीब आधार कार्ड मिला है,जिसके आधार पर युवक की शिनाख्ती प्रवीण पिता सूर्य प्रकाश शुक्ल उम्र 38 वर्ष निवासी बिरसिंहपुर पाली-रामपुर के रूप में हुई है।सवाल इस बात का है कि बिरसिंहपुर से करीब 50 किमी दूर युवक की मौत उमरिया शहर से भी दूर जंगल मे किन परिस्थितियों में हुई है,कही युवक किसी साज़िश का शिकार तो नही हो गया,हालांकि पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों से पर्दा उठने की संभावना है।सूत्रों की माने तो मृतक पिछले 5 से 6 दिन से परिवार के सम्पर्क में भी नही रहा है,जिसकी वजह से ये सम्भावना जताई जा रही है कि करीब हफ्ते भर पहले ही युवक की मृत्यु हो चुकी होगी।फिलहाल कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले में मर्ग आदि कायमी कर विवेचना में जुट गई है।सम्भावना जताई जा रही है कि पुलिस जल्द इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।