logo

क्षत्रिय नायक समाज कल मनाएगा अपने आराध्य देव लक्षमण अवतार पाबूजी महाराज का जन्मोत्सव, कई समाजजन रहेंगे मौजुद।

समस्त क्षत्रिय नायक समाज एवं युवा संगठन जिला-नीमच - मंदसौर द्वारा श्री श्री 1008 लक्ष्मण अवतार श्री पाबूजी राठौड़ का जन्मोत्सव कल 12 सितंबर को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जायेगा | जिसको लेकर संगठनो द्वारा भव्य तैयारिया भी कर ली गयी है | कल क्षत्रिय नायक समाज के आराध्य देव पाबूजी राठौड़ का जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा, वाहन रैली श्री बालाजी मंदिर कुचड़ोद जागिर तहसील जीरन से सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी जिसका समापन सायं 6 बजे ग्राम ढाकनी में पाबूजी राठौड़ के मंदिर पर होगा। ग्राम ढाकनी में समाजजन द्वारा चांदी का छत्र चढ़ाया जायेगा। तत्पश्चात महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

Top