logo

रक्तदान कर दिया संदेश,जीवन बचाने के लिए आगे आएं युवा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 15 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।

उमरिया- रक्तदान जीवनदान के उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय उमरिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.बी चौधरी के निर्देशन व ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया द्वारा किरण कंप्यूटर इंस्टिट्यूट नौराजाबाद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 15 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. मुकुल तिवारी ने बताया कि रक्तदान शरीर शोधन की एक प्रक्रिया है, रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त तैयार होता है और पहले के रक्त में उपलब्ध कई तरह के कोलेस्ट्राल आदि कम होते हैं। शिविर में आने वाले लोगों की नि:शुल्क टाइफाइड, शुगर, मलेरिया, हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई। डाक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श भी दिये। उन्होंने ने कहा कि रक्तदान से स्वास्थ्य पर असर नहीं पड़ता है।ब्लड बैंक प्रभारी वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। स्वस्थ लोगों को साल में एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए। इससे बेहतर स्वास्थ्य रहता है।युवाओं से साल में कम से कम दो बार रक्तदान करने का आह्वान किया। रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है। किरण कंप्यूटर इंस्टिट्यूट प्राचार्य विजय महोबिया ने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। रक्तवीर हिमांशु तिवारी ने कहा कि रक्तदान महा दान है। रक्त की दो बूंद से किसी जरूरत मंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, इसलिए इस पुन्य के कार्य में रक्तदान के लिए युवाओं को बढ़-चढ़ कर सहयोग देना चाहिए। सभी रक्त वीरों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिला चिकित्सालय लैब टेक्नीशियन अंजुली दरवंशी,लैब अटेंडर राजदेव सिंह,इंस्टिट्यूट प्राचार्य विजय महोबिया, रक्तदान करने वालों में शिक्षिका हुमैरा सिद्दीकी, साक्षी यादव,रक्तवीर हिमांशु तिवारी ,खुशी सेन,पूजा चौधरी, निशा केवट, इंस्टिट्यूट विद्यार्थी तुलसा सिंह ,जानकी सिंह ,लखन कोरी रवि गुप्ता रवि जायसवाल राजेंद्र करी इंद्र प्रताप सिंह ,राज कुमार यादव एवं सभी उपस्थित रहे।

Top