पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस के निर्देशन व मार्गदर्शन में उमरिया जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं उनकी थाना पुलिस टीम द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ में लगातार कार्यवाही की जा रही है । महिला संबंधी अपराधो में संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही जारी है विगत 24 घंटो में उमरिया पुलिस द्वारा की गई मुख्य कार्यवाहियों का ! वर्ष 2022 में फरियादी राकेश पटेल द्वारा थाना मानपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 03-04/02/2022 की दरम्यानी रात 06 लोग बुलेरो गाड़ी से आये और तलवार दिखाकर धमकाकर मेरे ट्रक से 100 लीटर डीजल निकालकर ले गये। फरियादी के रिपोर्ट तत्समय पर थाना मानपुर में अपराध क्रमांक 75/22 धारा 395,397 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपियों की पहचान कर मामले में 04 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था शेष 02 आरोपी जो कि घटना दिनांक से फरार थे । जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा काफी प्रयास किये गये परंतु आरोपी हाथ नही लग रहे थे । पुलिस द्वारा जारी प्रयासो के परिणामस्वरूप अंततः दोनो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी ।