logo

जैन सोश्यल ग्रुप उड़ान का होली मिलन समारोह संपन्न

नीमच। जैन सोशल ग्रुप उड़ान के रंगों का त्योहार, होली मिलन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम 12 मार्च 2023 प्रातः11 बजे रविवार किलेश्वर सभागृह मंदिर पर आयोजित की गई जिसमें फाग उत्सव मनाया गया सभी दंपत्ति द्वारा फाग उत्सव गुलाल फूलों से होली खेली गई सभी को टिका लगाकर एक दुसरे को बधाई शुभकामनाए प्रेषित की गई जैन सोश्यल ग्रुप नीमच ज़ोन कोर्डिनेटर श्री राजेश जी गोखरू व उनके संस्कार ग्रुप के सभी पदाधिकारी ग्रेटर ग्रुप के अध्यक्ष श्रीसुशील जी चौधरी व उनके सभी पदाधिकारियों ने आकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई साथ ही उनका मार्गदर्शन मिला साथ ही ग्रुप संरक्षक श्री मुकेश जी आंचलिया व श्री प्रदीप जी धाकड़ का सहयोग रहा ग्रुप सदस्य श्री राजेश खन्ना चौधरी द्वारा होली पर सुंदर भजनो की प्रस्तुति दी गई स्वल्पाहार का आनंद लिया गया उसके पश्चात होली थीम पर श्रीमती संगीता जी जैन व श्रीमती लक्षिता बाफना द्वारा गेम खिलाया गया उसमें प्रथम - पुरूस्कार श्रीमती मीनाक्षी रूगरेचा द्वितीय - पुरस्कार श्रीमती स्वीटी सांभर व तृतीय- पुरस्कार श्री मती मोगरा को दिया गया सभी ने हाऊजी गेम खेलकर सभी दंपत्ति सदस्यों ने और बच्चों ने खूब आनंद लिया साथ ही वर्ष 2021-22 के आन लाइन कार्यक्रमो के गेम में फर्स्ट सेकंड थर्ड आने पर पुरस्कृत किया गया सभी भाग लेने वाले को सांत्वना पुरस्कार दिए गए ग्रुप के कोषाध्यक्ष अजीत सांभर द्वारा 2021-22 के वर्ष का आय और व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया साथ ही साधारण सभा का भी आयोजन किया गया उसमें सभी ने अपने अपने सुझाव दिए गए नए वर्ष में कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मध्यप्रदेश रिजन द्वारा बेस्ट न्यू ग्रुप अवार्ड व बेस्ट प्रेसिडेंटल अवार्ड से सम्मानित किया गया उज्जैन में आयोजित समारोह में ग्रुप को तीन अवार्ड दिए गए इसके पश्चात बंधुत्व से प्रेम के साथ 130 सदस्यों ने स्वादिष्ट भोजन का लुप्त उठाया सभी हंसी खुशी के माहौल में घर को प्रस्थान किया।

Top