नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयो एवं चोकी प्रभारीयो को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने अभियान चलाया जाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं जावद एसडीओपी नीलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन तथा रतनगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एस. गोरे एवं उनकी टीम पुलिस चोकी जाट द्वारा बाइक से 33 एमडी एवं 375 ग्राम अल्प्राजोलम अवैध नशीला मादक पदार्थ कीमती 13 लाख मय बाइक के जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, दिनांक- 11 सितंबर को पुलिस चोकी जाट पर मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, नीले रंग की एक बाइक के चालक द्वारा उसकी पीठ पर काले रंग का बैग टांग रखा है। बैग में अवैध नशीला मादक पदार्थ एमडी तथा अल्प्राजोलम मन्दसौर तरफ से लेकर बेगू राजस्थान तरफ जाने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए गोल डूंगरी चौराहा पर नाकाबंदी कर आरोपी वसीम पिता खाजू अजमेरी (19) निवासी ग्राम बागलिया थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया। मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्व थाना रतनगढ़ पर अपराध धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। आरोपी से जप्तशुदा अवैध नशीले मादक पदार्थ एमडी तथा अल्प्राजोलम लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 33 ग्राम एमडी एवं 375 ग्राम अल्प्राजोलम अवैध नशीला मादक पदार्थ कीमति 13 लाख रूपये एवं मय बाइक साईकल जप्त की। सराहनीय कार्य- उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक बी.एस. गोरे एवं उनकी टीम पुलिस चोकी जाट का सराहनीय योगदान रहा।