नीमच जिला पुलिस अधिक्षक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोटा पुलिस कंट्रोल रुम से नीमच पुलिस मुख्यालय पर कोटा से एमपी की सीमा मे ईको कार चुराकर प्रवेश करने की सूचना के बाद रतनगढ मे पुलिस नाकाबंदी की गई थी।इस दौरान फिल्मी स्टाईल मे हवाई फायर के बाद 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।और 2 की तलाश जारी की बात कही गई थी।वही इसके ठीक उलट रतनगढ पुलिस द्वारा भी 24 घण्टे बाद जारी किए गए एक प्रेस नोट के अनुसार नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा चोरी,लूट,डकैती एवं संपत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी जावद श्रीमति निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में दिनांक 11 सितम्बर 2024 को रात्रि में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक बीएस गौरे को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई।कि रतनगढ़ सिंगोली राजमार्ग के घाट पर मटन ब्रिकी दूकान के पास एक मारूति सुजुकी इको कार क्रमांक आरजे 28 सीबी 4555 को लेकर 5 व्यक्ति आए है।जो घातक हथियारो देशी कट्टा छोटी बन्दूके व राउण्ड निकाल कर एक दूसरे को दिखाकर आपस में बातचीत कर रहे है।कि हम सब ने कोटा तरफ से जो मारुति सुजुकी इको कार क्रमांक आरजे 28 सीबी 4555 को लुटकर लाए है।इस कार का उपयोग पेट्रोल पम्प पर डकैती डालकर रुपये लूटना है।उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए रतनगढ़-सिगोली राजमार्ग के घाट पर मटन ब्रिकी दूकान के पास रतनगढ़ पर घेराबन्दी कर दबिश देते हुए इको कार से तीन व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गए।तथा इको कार से 2 व्यक्तियो को पकडा।पूछताछ मे आरोपियों ने अपना नाम नीरज पिता राजकुमार कुशवाह उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोपालपुरा शमसाबाद थाना शमसाबाद,जिला आगरा उत्तरप्रदेश, निखिल पिता रईसपाल सिंह जाति बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम कान्हापूरा थाना निम्बोरा जिला आगरा यू.पी.का होना बताया। तथा मौके से भागे हुए आरोपीयो के नाम दिलीप उर्फ देवा पिता मुन्नालाल ठाकुर निवासी ग्राम गांगपुर पुलिस थाना फतेहाबाद जिला आगरा उत्तरप्रदेश, राजकुमार उर्फ बिल्ला पिता राम गोपाल निवासी ग्राम पुराकनेरा बॉह जिला आगरा यूपी,विशाल शर्मा उर्फ राजा पंडित पिता विलियम शर्मा निवासी फतेहाबाद प्रत्तापपुरा जिला आगरा यूपी का होना बताया गया। पुलिस के अनुसार पकडे गये बदमाशों के कब्जे से कोटा राजस्थान के पास से घातक हथियार देशी कट्टा दिखाकर लूटी गई एक सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी ईको कार क्रमांक आरजे 28 सीबी 4555, एक देशी कट्टा छोटी बन्दूक मय 5 जिन्दा कारतूस,1 बारह बोर देशी कट्टा छोटी बन्दूक बरामद किए गए।इसके साथ ही मय 2 जिन्दा कारतूस भी मिले। जिन्हे जप्त कर आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपी गणों से पूछताछ की जा रही है।एवं फरार आरोपी गणों की तलाश की जा रही है।इस दौरान आरोपियों से 1 सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी कार क्रमांक आरजे 28 सीबी 4555 कीमत 10 लाख रुपये,1 देशी कट्टा छोटी बन्दूक कीमत लगभग 10 हजार रुपये,5 जिन्दा कारतूस कीमत 10 हजार रुपयें,1बारह बोर देशी कट्टा छोटी बन्दूक कीमत 10 हजार रुपयें,2 बारह बोर जिन्दा कारतूस कीमत 10 हजार रुपये,1एण्ड्रोयड मोबाईल सेमसंग कम्पनी का कीमत 50 हजार रुपये,1 एण्ड्रोयड मोबाईल विवो कम्पनी का कीमत 50 हजार रुपये,जप्त सभी माश्रुका की कुल कीमत 11 लाख 40 हजार रुपये बताई गई है।पुलिस के अनुसार इस दौरान नीरज पिता राज कुमार जाति कुशवाह उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोपालपुरा शमसाबाद थाना शमसाबाद जिला आगरा,निखिल पिता रईसपाल सिह जाति बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम कान्हापूरा थाना निम्बोरा जिला आगरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।और दिलीप उर्फ देवा पिता मुन्नालाल ठाकुर निवासी ग्राम गांगपुर पुलिस थाना फतेहाबाद जिला आगरा,राजकुमार उर्फ बिल्ला पिता रामगोपाल निवासी ग्राम पुराकनेरा बांह जिला आगरा, विशाल शर्मा उर्फ राजा पंडित पिता विलियम शर्मा निवासी फतेहाबाद प्रतापपुरा जिला आगरा सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के है।रतनगढ पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को फरार बताते हुए इनकी तलाश की बात कही जा रही है।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बीएस गोरे एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार तीनो आरोपियों मे से एक आरोपी दिलिप उर्फ देवा पिता मुन्नालाल ठाकुर को भी सरवानिया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।पर रतनगढ पुलिस ने इसे अभी तक फरार बता रखा है।सबसे बड़ी बात यह है।कि पुलिस अधिक्षक एवं थाना प्रभारी दोनो ने उक्त घटना की जानकारी मे अलग अलग जानकारी जारी की है।जिसमे एक ने आरोपियों की जानकारी कोटा पुलिस कंट्रोल रुम से तो एक ने आरोपियों की जानकारी मुखबिर से प्राप्त होने की बात कही है।अब हम किसकी बात को सही माने यह चर्चा का विषय बना हुआ है।