उमरिया - हिंदी दिवस के उपलक्ष पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन व निर्देश पर जिले की सक्रिय युवा टीम उमरिया के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया में हिंदी दिवस हिंदी निबंध कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उमरिया पुलिस महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी उपस्थित रही। हिंदी का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लेकर हिंदी के महत्व को अपने-अपने भाषा में बताने का प्रयास किया। पुलिस महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने कहा कि हिंदी का जितना प्रचार-प्रसार होगा उतना ही हमारे देश में ही नही, दुनिया में हिंदी का सम्मान बढ़ेगा। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि कहा कि इस विश्व हिन्दी के अंतर्गत हमारी राजभाषा हिंदी का मान सम्मान और अधिक बढ़े इसी को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे हिन्दी प्रश्नोत्तरी, हिंदी निबंध, हिंदी टिप्पण लेखन, हिंदी श्रुतिलेख, हिंदी काव्य-पाठ, हिंदी पीसी टंकण, हिंदी आशु भाषण, मौखिक प्रश्नोत्तरी आदि आयोजित की जाएंगी।विश्व हिंदी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना, हिंदी के प्रति अनुराग पैदा करना, हिंदी को विश्व भाषा के रूप में प्रस्तुत करना और हिंदी की दशा के लिए जागरूकता पैदा करना है।इस दौरान प्राचार्य नीलम पाठक, शिक्षिका ममता गुप्ता, कल्पना साहू ,संगीता त्रिपाठी ,शैलजा वर्मा,युवा टीम से हिमांशु तिवारी ,खुशी सेन,लष्मी महोबिया, साक्षी रैदास,विद्यार्थी विवेक, तरानाबानो,नकुल,काजल,ज्योति, रिया ,प्रिया, शहनाज,अशी ,फि़ज़ा एवं सभी उपस्थित रहे।