logo

महू नसीराबाद हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा सड़क हादसे एक की मौत।

नीमच। महू-नसीराबाद हाईवे पर 16,9,2024 को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद मृतक को जिला अस्पताल पीएम के लिए लाया गया है। यह हादसा सोमवार सुबह करीब 11.30 से 12 बजे के बीच का बताया जा रहा है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार,मृतक कन्हैयालाल पिता भेरुलाल माली उम्र 58 साल निवासी नयागांव थाना जावद सोमवार को अपने गांव से बाइक क्रमांक- एमपी.14.एमएन.4633 पर सवार होकर सावन जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर कोई अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मार गया। जहा मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की जांच पड़ताल शुरू की।

Top