logo

नीमच जिलें के चिताखेडा में हुई बेंक डकेती, खुलेआम हुई फायरिंग, इतने रुपए की हुई लुट तो वही गोली से ये हुए घायल।

नीमच ! जिले के जीरन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चीता खेड़ा में बैंक लूटने की वारदात हुई है। बदमाशों ने लूट के दौरान फायरिंग भी की है। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। जानकारी अनुसार चिताखेड़ा में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने वारदात के दौरान फायरिंग भी की है। जिसमें बैंक में तैनात गार्ड बंसीलाल दायमा और एक महिला मांगी बाई पति पहलाद मीणा गोली लगने से घायल हुए है जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह बीसेन सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा है । वह फायरिंग के बाद कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि लुटेरे 71000 ले जाने में कामयाब रहे हैं फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में नाका बंदी कर रही है।

Top