रिपोर्ट - अनिल जटिया। प्रतापगढ़ ब्लाक धरियावद की ग्राम पंचायत पारेल के गांव रायपुर में माता जी देवकं मंदिर पर भोपा पदमा जी अध्यापक कारू लाल मीणा की मोजुदगी में बैठक का अयोजन किया गया ग्रामीण महिला एब बाल विकास संस्थान द्वारा संचालित पंच वर्षीय कार्यकर्म के दौरान आज किसान भाइयों को जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया गया और कहा कि हम सब मिलकर धरती माता को बंजर होने से बचा सकते है कार्य क्रम समन्वक अमर सिंह ने सभी किसान भाइयों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्थान द्वारा संचालित पंच वर्षीय कार्यकर्म में सभी किसान भाइयों को रसायनिक खाद दवाओं से मुक्त कर जैविक खेती अपनाने की पूरी जानकारी दी और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ श्रमिक कार्ड चिरंजीवी योजना पालन हार योजना बुजुर्ग पैंशन योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताई और कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी से योजनाओ का फ़ायदा नहीं ले पाते हैं और ज़वाद के समय पर मूंग सब्जियों की बुवाई कर किसान भाई अच्छा फायदा ले सकते हैं बैठक में अध्यापक कारू लाल मीणा न बताया की समय समय पर किसान भाइयों को जानकारी मिलती रहे तो किसान भाई अच्छा फायदा ले सकते हैं बैठक में कार्मिक लक्ष्मण मीणा मोतिया नाथू केशूलाल मीणा अमरा बेहरू लाल रामा शंकर जिवला करीब 50 किसान भाई और महिलाओ ने भाग लिया