logo

पांव टुटने पर घायल गौमाता को नगर परिषद के सहयोग से गौ रक्षा दल बारवा क्षैत्र ध्दारा इलाज हेतु गौशाला पहुचाया।

सिंगोली:- दिनांक 23-9-2024 सोमवार को शाम सिंगोली वार्ड 14 कोटा रोड निर्माणाधीन नगर परिषद गार्डन के पास एक गौमाता दिवार में पांव फंस जाने से बुरी तरह से घायल हो गयी, जिससे गौमाता का पीछे का पैर टूट गया । उक्त घटना की सूचना किसी गौभक्त द्वारा गौ रक्षा दल बारवा क्षैत्र को दी गौ रक्षा दल एवं जीव दया प्रेमी तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए और घायल गौमाता को गौरक्षा दल बारवा क्षैत्र कार्यकर्ताओं एवं मौके पर उपस्थिति वार्ड पार्षद जीवन कुमार बलाई के द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष को सूचना देने पर अध्यक्ष सुरेश जैन (भाया बगडा़) ध्दारा गौमाता के टुटे पांव का उचित इलाज हो इसके लिए इलाज हेतु निष्काम गौ रक्षा दल बिजौलिया पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया गया । इस पुनीत कार्य में गौ रक्षा दल बारवा क्षैत्र के श्रीराम धाकड़ बोहड़ा, बालकिशन धाकड़ गोपालपुरा,राकेश धाकड़ बोरदा, महेंद्र सिंह राठौड़ सिंगोली एवं ड्राइवर गुड्डू भाई (तानिया) व कई गौभक्तों जीव दया प्रेमियों का सहयोग रहा।

Top