logo

लूट के प्रकरण में आदतन अपराधी प्रशांत सिंह को उमरिया पुलिस (थाना कोतवाली) ने कड़ी मेहनत से किया गिरफ्तार, आरोपी के विरूद्ध हॉल ही में लूट के 02 प्रकरण हुये दर्ज, पूर्व से आरोपी के विरूद्ध 28 प्रकरण दर्ज।

पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा आदतन अपराधियों / गुंडा बदमाशों की दिनचर्या पर लगातार नजर बनाये रखते हुये अपराध कारित करने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया गये है । निर्देश के पालन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आदतन अपराधी प्रशांत सिंह निवासी बड़ेरी जिसे पूर्व में कारित अपराध के संदर्भ में माननीय न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई थी जो कि करीब 20 दिन पूर्व जमानत की शर्तो पर जेल से बाहर आया था । आरोपी द्वारा हॉल ही कारित लूट की 02 घटनाओं में पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी जिसे दिनांक 28.09.2024 की दरमयानी रात कड़ी मेहनत से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । *कार्यवाही का विवरणः-* दिनांक 09.09.2024 एवं 28.09.2024 को आरोपी द्वारा फरियादी क्रमशः सूर्या तिवारी एवं महाकाल लिकर्स कंपनी कार्यालय लालपुर के कर्मचारियों के साथ शराब पीने के लिये पैसो की मांग कर न देने पर गाली गलौच कर मारपीट करना व पैसे न देने पर लूट कारित करने एवं मुफ्त में शराब लेने के लिये लिकर्स कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट करने की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध दिनांक 09.09.2024 को अपराध क्रमांक 477/24 धारा 296,115(2),351(3),119(1) एवं दिनांक 28.09.2024 को अपराध क्रमांक 492/24 धारा 296,115(1),351(3) कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी द्वारा कारित पहली ही घटना के बाद से पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास शुरू कर दिये गये परंतु आरोपी काफी शातिर होने के कारण फरार होने में सफल रहा अगली घटना की जानकारी लगने पर पुलिस द्वारा पूरी रात मेहनत कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । साथ ही माननीय न्यायालय में लंबित प्रकरण में जारी स्थाई वारंटी के वारंटी प्रतीक सिंह (आरोपी प्रशांत सिंह का भाई) को भी गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । *सराहनीय भूमिकाः-* पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के निर्देशन में उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा, उनि बृजकिशोर गर्ग चौकी प्रभारी सिविल लाईन, उनि अल्का पटेल, उनि सत्यदेव यादव, सउनि पीयूष गौतम, सउनि प्रभाकर सिंह, सउनि सुभाष यादव, सउनि बाबूलाल, प्र.आर. दिलीप गुप्ता, प्र.आर. आदर्श, प्रआर. शिषिर, प्र.आर.प्रकाश, प्र.आर. सतेन्द्र, प्र.आर. जयप्रकश, प्र.आर. राजेन्द्र आर. नीलेश, आर. भूपेन्द्र, आर. सैयद मैराज, आर.कृष्णा कापसे ने आरोपी के छिपे होने की संभावित जगहो की घेराबंदी कर उसके भागने पर उसके पीछे दौड़कर कड़ी मशक्कत से आरोपी को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका अदा की ।

Top