नीमच। 29 सितम्बर सायं पांच बजे नीमच की जय श्री आरोग्य जन कल्याण समिति प्रतापगढ़ पहुंच अतिथि स्वागत उपरांत वहाँ की योग शिक्षिका उर्मिला गांधी के द्वारा संगीत की धुन पर एरोबिक्स मन मोहक प्रस्तुति के द्वारा उपस्थित साधिकाओं को योग करवाया योग समिति प्रतापगढ़ अध्यक्ष महेश वोरा, संयोजक तरूण दास बैरागी, पुष्पेन्द्र मोदी व महिला योग समिति अध्यक्ष संगिता शर्मा के मार्गदर्शन में योग भवन प्रतापगढ़ में नीमच से पहुंचे जय श्री आरोग्य जन कल्याण समिति के सदस्य योग प्रेमी गुणवंत गोयल, योगाचार्य लाक्षाकार बालकृष्ण सोलंकी, योग शिक्षक नकुल जैन सी.ए., समिति की सचिव गर्ग टीना गहलोत, दीपा राठौड़ बीएसडब्ल्यू तृतीय वर्ष ने अपनी योगानुभूती प्रकट की एवं भवन में उपस्थित 55 से अधिक साधको को योग - प्रणायाम द्वारा योग सम्मत संस्कृति का आदान प्रदान किया, श्री गोयल ने बताया कि दल ने वहाँ सरल क्यू समाधान - योग प्राणायाम व सिंह आसन और हास्यासनो के माध्यम से आत्मसात किया कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी महिलाओं एवं पुरुषों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई साथ ही वहां उपस्थित जन को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि कैसे नियमित योग प्राणायाम करके हम अपने शरीर को बीमारियों से बचा सकते है साथ ही आयुर्वेद के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आयुर्वेद को अपनाकर एलोपैथी दवाई से होने वाले नुकसान से कैसे हम अपने शरीर को बचा सकते हैं।