logo

शहर में समस्त मांसाहारी संस्थान नवरात्र के बाकी बचे 4 दिन बंद रखने हेतु दिया ज्ञापन ।

नीमच। मध्य प्रदेश के कई नगर पालिका नगर पंचायत क्षेत्र में वर्तमान समय में चल रहे नवरात्रि के पुण्य पावन दिनों में संपूर्ण मांस, मछली, अंडे और मांसाहारी होटल को बंद रखने का आदेश राज्य शासन की मंशा अनुसार दिए जा चुके हैं ,और पूर्णता मांसाहार प्रतिबंधित है ,ऐसे में नीमच में भी हिंदू जागरण मंच, एनिमल वेलफेयर बोर्ड आफ चेन्नई के सदस्यों ने नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय को दिनांक 8 से लेकर 11 अक्टूबर तक चार दिनों के लिए मांस मच्छी , अंडे और मांसाहारी होटल को बंद रखने के लिए ज्ञापन दिया ,इस अवसर पर एनिमल वेलफेयर बोर्ड आफ चेन्नई के सदस्य बाबूलाल नागदा, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ़ चेन्नई के सदस्य, एवं पूर्व बजरंग दल नगर संयोजक ,हिंदू जागरण मंच कार्यालय प्रमुख दिलीप छाजेड़, हिंदू जागरण मंच जिला संपर्क प्रमुख संजय गोहर, भाजपा नेता रमेश धनगर दसानी सहित शहर के अनेक सामाजिक ,धार्मिक ,लोगों ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय ,और सभापति धर्मेश पुरोहित को आने वाले चार दिनों में मांसाहार मुक्त शहर रहे इस हेतु ज्ञापन दिया।

Top