logo

दिव्यांग व वृद्ध जनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 से बढ़ाकर 1500 करने की मांग को लेकर सिंगोली क्षेत्र के दिव्यांग जनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर दी चेतावनी, 15 नवंबर तक पेंशन नहीं बड़ाई तो 21 नवंबर को भोपाल में करेंगे धरना प्रदर्शन।

सिंगोली:- दिव्यांग जनों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण व उन्हें शासन प्रशासन की समुचित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत दिव्यांग जनों के अग्रणी संस्था दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान जिला अध्यक्ष राम प्रकाश बलदेवा सिंगोली इकाई अध्यक्ष मड़ियालाल बंजारा सचिव श्यामलाल धाकड़ सिंगोली कोषाध्यक्ष जमनालाल सेन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के 18 लाख दिव्यांगजनों से चुनाव में वोट लेने के लिए समस्त दिव्यांग जनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 से बढ़कर 1500 करने का वादा किया था लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सरकार द्वारा दिव्यांगों से किया गया वादा सरकार बनने के 11 महीने बाद भी सरकार के वादे अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 लागू नहीं की गई और नहीं पेंशन बढ़ाने का वादा संज्ञान में लिया है इस कारण दिव्यांग जनों में गहरा आक्रोश है। आज सिंगोली क्षेत्र के दिव्यांगजनों द्वारा मुख्यमंत्री महोदय के नाम एक ज्ञापन सिंगोली तहसील में प्रशासनिक अधिकारी राजेश सोनी को सौंप कर चेतावनी दी कि अगर 15 नवंबर तक दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने का मामला संज्ञान में नहीं लिया तो 21 नवंबर गुरुवार को भोपाल के नीलम पार्क पर सरकार द्वारा किए गए वादे को पूरा करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान महेश सोनी, पंकज जैन, छगनलाल धाकड़, मदनलाल, रामसुख माली, जगदीश धाकड़, बाबूलाल धाकड़, फरियाद हुसैन, बजे जी भाई, सुल्ताना बानो आदि दिव्यांगजन उपस्थित है। ज्ञापन का वचन सचिव श्यामलाल धाकड़ ने किया व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश बलदेवा के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा गया।

Top