logo

1925 में रौपा गया संघ रूपी छोटा सा पौधा आज विशाल वट वृक्ष के रुप में पूरे विश्व मे फैल चुका है।-रजनीश शर्मा जिला सह समरसता प्रमुख, विजया दशमी पर संघ ने किया शताब्दी वर्ष मे प्रवेश, रतनगढ में सभी प्रमुख मार्गों से निकला संघ का विशाल पथ संचलन।

*-रतनगढ नगर मे कई स्थानों पर हुआ पुष्प वर्षा से पथ संचलन मे शामिल संघ के स्वयं सेवकों का भव्य स्वागत*............ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थापना दिवस विजया दशमी के अवसर पर संघ अपने 100 वें वर्ष (शताब्दी वर्ष) मे प्रवेश कर रहा है।इस अवसर पर रतनगढ़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा संघ का विशाल पथ संचलन निकाला गया।जिसमें बड़ी संख्या में पूर्ण गणवेश धारी युवा, बुजुर्ग एवं बाल स्वयं सेवकों ने भाग लिया।इस अवसर पर सर्वप्रथम मेला मैदान के सामने स्थित रेस्ट हाऊस परिसर में संघ के सभी स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ।जहां सर्वप्रथम मुख्य शिक्षक ने अतिथि परिचय,नारायण माली ने ओजस्वी गीत, पंकज बैरागी के द्वारा अमृत वचन व नगर कार्यवाह जितेंद्र टेलर के द्वारा प्रेरक श्लोक के पश्चात जिला सह सामाजिक समरसता संयोजक रजनीश शर्मा एवं खंड कार्यवाह श्रीलाल गुर्जर,खंड के धर्म जागरण प्रमुख अमितसिंह तोमर 'टिंकू बना', खंड कुंटुम्ब प्रबोधन गोविंद मीणा आदि पदाधिकारियों के द्वारा भारत माता, हेडगेवार जी एवं गोवलकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर शस्त्र पूजन किया गया।इसके पश्चात खंड कार्यवाह श्रीलाल गुर्जर द्वारा सभी स्वयंसेवकों को संबोधित किया।इस अवसर पर जिला सह सामाजिक समरसता संयोजक रजनीश शर्मा युवा अधिवक्ता मनासा के द्वारा अपने प्रभावी उद्बोधन के दौरान सभी स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि हम सभी को संगठित रहकर राष्ट्र एवं समाज की सेवा करना है।बिना संगठन के हमारा कोई अस्तित्व नहीं है।हम सबको संगठित रहकर समाज एवं राष्ट्र विरोधी अराजक तत्वों का डटकर मुकाबला करना होगा।आज देश की मजबूती के लिए सामाजिक समरसता अति आवश्यक है।वर्तमान समय मे कुछ दूषित मानसिकता के लोगों द्वारा समाज मे जातिवाद का भारी जहर घोला जा रहा है।इससे हमे देश को बचाना होगा।सन् 1925 में डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार के द्वारा मात्र गिनती के स्वयं सेवकों के साथ में रौपा गया संघ रूपी यह नन्हा सा पौधा आज संपूर्ण देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गहरी पहचान बना चुका है।आज देश प्रदेश के शहरी अंचलों से लगाकर दूर सुदूर के ग्रामीण अंचलों तक देश के कोने कोने में संघ के स्वयं सेवको का संगठन विशाल वट वृक्ष के रूप में हिंदू समाज में अपनी गहरी जड़े जमा चुका है।आज हमारी एकता के कारण ही धारा 370 की समाप्ति व अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही काशी विश्वनाथ कोरिडोर का कार्य संभव हो सका है।आज संघ अपने 100 वे शताब्दी वर्ष मे प्रवेश कर रहा है।इस अवसर पर संघ प्रार्थना के पश्चात घोष की धुन पर एक साथ कदम ताल करते हुए सैकडो स्वयं सेवको का शुरू हुआ पथ संचलन नगर के सभी प्रमुख मार्गो से कतार बद्ध,पूर्ण गणवेश एवं अनुशासन के साथ निकाला गया।प्रातः 11 बजे डाक बंगला परिसर से पथ संचलन प्रारंभ हुआ।जो अटल चौराहा, नीमच-सिंगोली रोड, नीम की सड़क, मोती बावजी, रैगर मोहल्ला, भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर मार्ग, सदर बाजार, झंडा चौक, गोवर्धन नाथ मंदिर मार्ग, तैली चौक, मिडिल स्कूल, जाट रोड, पीपली चौक, श्रीराम जानकी मंदिर, माहेश्वरी मोहल्ला, सदर बाजार, गरबा चौक, राधा कृष्ण मंदिर मार्ग, पूराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी चौराहा, खुर्रा चौक, बस स्टैण्ड, नीमच सिंगोली रोड से होता हुआ पुनःअपने निर्धारित समापन स्थल रेस्ट हाऊस परिसर पर पहुंच कर पथ संचलन का समापन हुआ।इस दौरान बोहरा गली कार्नर पर मुस्लिम समाज के युवा समाज सेवी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री डॉ. बिलाल मंसूरी व मेडिकल व्यवसायी रियाज मंसूरी एवं झंडा चौक मे वरिष्ठ समाज सेवी कपड़ा व्यवसायी शब्बीर भाई बोहरा मित्र मंडल के द्वारा पुष्प वर्षा से सभी स्वयं सेवकों का स्वागत कर कोमी एकता की मिसाल पेश की गई।पूरे नगर मे कई स्थानो पर महिला पुरुषों ने रंगोली बनाकर देशभक्ति गीतो की धुन पर पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का जोरदार स्वागत किया।पूरे संचलन के दौरान एहतियात के तौर पर नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी,थाना प्रभारी बी.एस.गोरे, कस्बा पटवारी विनय तिवारी, सब इंस्पेक्टर भगवत सिंह राजपूत पुलिस जवानों व प्रशासनिक अमले के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ पूरे समय डटे रहे।

Top